कोरोना वायरस जांच नहीं कराने वाले लोगों की जानकारी देने पर भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा देंगे 11000 रु इनाम

By भाषा | Updated: April 25, 2020 17:09 IST2020-04-25T17:09:28+5:302020-04-25T17:09:28+5:30

भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने घोषणा की है कि वह कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच नहीं कराने वाले लोगों की जानकारी देने वाले को 11 हजार रूपये इनाम देंगे।

BJP MP Ravindra Kushwaha will give reward for giving information of people who do not coronavirus test | कोरोना वायरस जांच नहीं कराने वाले लोगों की जानकारी देने पर भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा देंगे 11000 रु इनाम

भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा (file photo)

Highlightsकोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच नहीं कराने वाले लोगों की जानकारी देने वाले को 11 हजार रूपये इनाम मिलेगा। लोगों को अपनी यात्रा संबंधी जानकारी प्रशासन को मुहैया करानी चाहिए।

बलिया: भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने घोषणा की है कि वह विदेश या देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने की जानकारी छिपाने और कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच नहीं कराने वाले लोगों की जानकारी देने वाले को 11 हजार रुपये इनाम देंगे।

कुशवाहा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने या देश-विदेश में यात्रा की जानकारी छिपाने तथा जांच नहीं कराने वालों के बारे में सूचित करने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

भाजपा के सलेमपुर से सांसद कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को काबू करने के लिए पूरे देश में लागू बंद के बीच कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था और उन्होंने जांच नहीं कराई है।

उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी यात्रा संबंधी जानकारी प्रशासन को मुहैया करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा की जानकारी छुपाने वाले या जांच नहीं कराने वाले लोगों के संबंध में जानकारी देने वाले व्यक्ति को वह 11 हजार रुपये का इनाम देंगे। कुशवाहा ने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। भाजपा सांसद ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्टर भी जारी किया है। 

Web Title: BJP MP Ravindra Kushwaha will give reward for giving information of people who do not coronavirus test

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे