बीजेपी सांसद आर.के. सैनी ने बनाई 'लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी', ओबीसी समुदाय के लिए लड़ेंगे

By भाषा | Published: September 1, 2018 04:24 AM2018-09-01T04:24:47+5:302018-09-01T04:24:47+5:30

भाजपा सांसद आर. के. सैनी ने नयी राजनीतिक पार्टी की घोषणा की

BJP MP R K Saini announced new 'Loktantra Suraksha Party' | बीजेपी सांसद आर.के. सैनी ने बनाई 'लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी', ओबीसी समुदाय के लिए लड़ेंगे

बीजेपी सांसद आर.के. सैनी ने बनाई 'लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी', ओबीसी समुदाय के लिए लड़ेंगे

चंडीगढ़, 1 सितंबरः कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद राज कुमार सैनी ने आज अपने नये राजनीतिक दल ‘लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी’ के गठन की घोषण की और कहा कि उनकी पार्टी अगला विधानसभा और लोक सभा चुनाव लड़ेगी। सैनी अपने जाट विरोधी रूख को लेकर जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि पानीपत में रविवार को एक जनसभा में पार्टी को औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा। 

खुद को एक प्रमुख ओबीसी नेता के तौर पर प्रचारित करने वाले सैनी ने कहा, ‘‘हम राजनीतिक प्रक्रिया में बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं, जहां सामाज में हाशिए पर मौजूद लोगों के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा।’’ 

उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पिछड़ा वर्ग ने भाजपा को यह सोच कर वोट दिया था कि वह उन लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी, लेकिन वह इन मुद्दों का हल करने में नाकाम रही। इसलिए उन्हें यह पार्टी बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Web Title: BJP MP R K Saini announced new 'Loktantra Suraksha Party'

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे