BJP सांसद निशिकांत दूबे ने कहा- दो से तीन वर्षों में आत्मनिर्भर भारत का सपना होगा साकार

By भाषा | Published: June 13, 2020 04:59 AM2020-06-13T04:59:29+5:302020-06-13T04:59:29+5:30

सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपये की विकास योजनाएं चल रही हैं और यहां आईआईटी, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग सहित अन्य शिक्षण संस्थान खुले हैं।

BJP MP Nishikant Dubey said - dream of self-reliant India will be realized in two to three years | BJP सांसद निशिकांत दूबे ने कहा- दो से तीन वर्षों में आत्मनिर्भर भारत का सपना होगा साकार

BJP सांसद निशिकांत दूबे (File Photo)

Highlightsनिशिकांत दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके।निशिकांत दूबे ने कहा कि चीन सहित अन्य देशों से आ रही कंपनियों में काफी ज्यादा रोजगार सृजित होंगे।

गोड्डा: भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने आज कहा कि आगामी दो से तीन वर्षों में आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘इतना ही नहीं, चीन सहित अन्य देशों से आ रही कंपनियों में इतने रोजगार सृजित होंगे कि भारत दूसरे देशों के बेरोजगारों को रोजगार देने में भी सक्षम होगा।’’

उन्होंने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपये की विकास योजनाएं चल रही हैं और यहां आईआईटी, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग सहित अन्य शिक्षण संस्थान खुले हैं जिससे रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं ।

उन्होंने कोरोना महामारी के बाद बेरोजगारी की आशंका का जिक्र करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके और उनका पलायन नहीं हो।  

बता दें कि देश भर में कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है। दुनिया में भारत का स्थान चौथा हो गया है। इस समय देश में कुल मरीज 301,579 हो गए हैं और मरने वाले की संख्या 8,553 है।

महाराष्ट्र में COVID19 मामलों की कुल संख्या 1 लाख को पार हो गई है, आज 3493 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,01,141 हो गई है। मरने वालों की कुल संख्या 3717 हो गई है।

Web Title: BJP MP Nishikant Dubey said - dream of self-reliant India will be realized in two to three years

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे