बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने शराब के बहाने केजरीवाल पर साधा निशाना, तो AAP विधायक ने पूछा- आपको कितनी बोतल चाहिए!

By अनुराग आनंद | Updated: May 5, 2020 17:17 IST2020-05-05T17:17:19+5:302020-05-05T17:17:19+5:30

गौतम गंभीर के जवाब में आम आदमी पार्टी के आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने जिस तरीके से निर्णय लिए है वह काबिले तारीफ है।

BJP MP Gautam Gambhir targeted Kejriwal on the pretext of alcohol, so the AAP MLA asked - how many bottles do you need! | बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने शराब के बहाने केजरीवाल पर साधा निशाना, तो AAP विधायक ने पूछा- आपको कितनी बोतल चाहिए!

गौतम गंभीर (फाइल फोटो)

Highlightsकेजरीवाल सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी बढ़ोतरी की है।बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने निशाना साधा है।

नई दिल्ली:दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी बढ़ोतरी की है। इसपर बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने निशाना साधा है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा कि ये आप का बेजोड़ अर्थशास्त्र है।

गौतम गंभीर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ''चुनाव से पहले ‘सबकुछ मुफ्त में देंगे, पैसे की कमी नहीं है...2 महीने बाद दोगुना टैक्स लेंगे, तन्ख्वाह के भी पैसे नहीं हैं। ये है आप का बेजोड़ अर्थशास्त्र'।''

गौतम गंभीर के जवाब में आम आदमी पार्टी के आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने गंभीर पर पलटवार करते हुए कहा कि सबसे कम अक्ल वाले लोगों को भी यह पता है कि यह असामान्य स्थिति है और जिस से निपटने में सारा देश एक है। यह शंका का समय नहीं , निर्णय लेने का समय। प्रवीण कुमार ने कहा,  'अरविंद केजरीवाल जी ने जिस तरीके से निर्णय लिए है वह काबिले तारीफ है। वैसे आपको कितनी बोतल चाहिए'

बता दें कि दिल्ली सरकार के ईंधन पर वैट (मूल्य वर्द्धित कर) बढ़ाने के बाद राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। तेल कंपनियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 71.26 रुपये का होगा। पहले यह कीमत 69.59 रुपये प्रति लीटर थी।

इसी तरह डीजल की नयी कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर होगी जो पहले 62.29 रुपये प्रति लीटर थी। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है जबकि डीजल पर वैट लगभग दोगुना बढ़कर 16.75 प्रतिशत 30 प्रतिशत हो गया है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते रेवेन्यू कम रहा, जिसके चलते दिल्ली सरकार ने ये फैलसा लिया है।

दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री पर  लगाया “विशेष कोरोना शुल्क”
वहीं, सोमवार देर रात दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क” लगाकर मूल्य में भारी वृद्धि का आदेश जारी किया। एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा दी गई लॉकडाउन रियायतों के अनुसार शहर में लगभग 150 सरकारी शराब की दुकानों को सुबह नौ बजे से शाम 6.30 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। 

Web Title: BJP MP Gautam Gambhir targeted Kejriwal on the pretext of alcohol, so the AAP MLA asked - how many bottles do you need!

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे