'ताली बजाकर कोरोना भगाओगे? मूर्खता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए' यूपी BJP विधायक का ऑडियो वायरल, पार्टी ने दिया नोटिस

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 24, 2020 11:47 IST2020-04-24T11:32:42+5:302020-04-24T11:47:00+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताली और थाली बजाने के अलावा सबको अपने घरों में पांच अप्रैल की रात को 9 बजे मोमबत्ती या दीया जलाकर कोरोना फाइटरों का मनोबल बढ़ाने की अपील की थी। दोनों ही वक्त देश के काफी लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था।

BJP MLA Sitapur Rakesh Rathore Audio Viral Served Notice | 'ताली बजाकर कोरोना भगाओगे? मूर्खता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए' यूपी BJP विधायक का ऑडियो वायरल, पार्टी ने दिया नोटिस

BJP MLA Sitapur Rakesh Rathore (File Photo)

Highlightsसोशल मीडिया पर ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये विधायक राकेश राठौर और बदायूं के उझानी इलाके के नेता जेपी साहू के बीच हुई बातचीत है। उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर विधायक को नोटिस जारी किया गया है।

सीतापुर:उत्तर प्रदेश के सीतापुर सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राकेश राठौर का एक ऑडियो वायरल हो गया है। इस ऑडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना फाइटरों के लिए ताली और शंख बजाने वाली अपील के बारे में बोल रहे हैं। विवादित ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी शीर्ष नेता के निर्देश पर गुरुवार को महामंत्री विद्या सागर सोनकर ने विधायक राकेश राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। राकेश राठौर को जवाब देने के लिए सात दिनों का वक्त दिया गया है। 

सोशल मीडिया पर ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये विधायक राकेश राठौर और बदायूं के उझानी इलाके के नेता जेपी साहू के बीच हुई बातचीत है। उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर विधायक को नोटिस जारी किया गया है।

'ताली बजाकर कोरोना भगाओगे? मूर्खता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए': विधायक को ये कहते सुना जा रहा है

विधायक को कहते सुना जा सकता है कि ताली, थाली और शंख बजाकर कोरोना भगाओगे? मूर्खता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए गए हैं। जनता बेवकूफ बनना पसंद करती है...वो आपकी नौकरियां ले लेंगे और कहेंगे वायरस भगाने के लिए ताली बजाओ।

English summary :
In the Viral audio, he is speaking about the clap and conch-playing appeal for Corona fighters by Prime Minister Narendra Modi. After the controversial audio went viral, General Secretary Vidya Sagar Sonkar on Thursday issued a notice to MLA Rakesh Rathore on the direction of the party's top leader.


Web Title: BJP MLA Sitapur Rakesh Rathore Audio Viral Served Notice

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे