'ताली बजाकर कोरोना भगाओगे? मूर्खता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए' यूपी BJP विधायक का ऑडियो वायरल, पार्टी ने दिया नोटिस
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 24, 2020 11:47 IST2020-04-24T11:32:42+5:302020-04-24T11:47:00+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताली और थाली बजाने के अलावा सबको अपने घरों में पांच अप्रैल की रात को 9 बजे मोमबत्ती या दीया जलाकर कोरोना फाइटरों का मनोबल बढ़ाने की अपील की थी। दोनों ही वक्त देश के काफी लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था।

BJP MLA Sitapur Rakesh Rathore (File Photo)
सीतापुर:उत्तर प्रदेश के सीतापुर सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राकेश राठौर का एक ऑडियो वायरल हो गया है। इस ऑडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना फाइटरों के लिए ताली और शंख बजाने वाली अपील के बारे में बोल रहे हैं। विवादित ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी शीर्ष नेता के निर्देश पर गुरुवार को महामंत्री विद्या सागर सोनकर ने विधायक राकेश राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। राकेश राठौर को जवाब देने के लिए सात दिनों का वक्त दिया गया है।
सोशल मीडिया पर ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये विधायक राकेश राठौर और बदायूं के उझानी इलाके के नेता जेपी साहू के बीच हुई बातचीत है। उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर विधायक को नोटिस जारी किया गया है।
'ताली बजाकर कोरोना भगाओगे? मूर्खता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए': विधायक को ये कहते सुना जा रहा है
विधायक को कहते सुना जा सकता है कि ताली, थाली और शंख बजाकर कोरोना भगाओगे? मूर्खता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए गए हैं। जनता बेवकूफ बनना पसंद करती है...वो आपकी नौकरियां ले लेंगे और कहेंगे वायरस भगाने के लिए ताली बजाओ।