किसान आंदोलन पर बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा- चिकन बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैलाने की हो रही है साजिश

By विनीत कुमार | Published: January 10, 2021 01:11 PM2021-01-10T13:11:42+5:302021-01-10T13:49:58+5:30

बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने अपने एक बयान में आंदोलन कर रहे किसानों की तुलना आतंकियों और चोर-लूटेरों से की है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये आंदोलन कर रहे लोग चिकन बिरयानी खाकर देश में बर्ड फ्लू फैलाने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

BJP MLA Madan Dilawar says farmers eating hicken biryani to spread bird flu compares protesters to terrorists | किसान आंदोलन पर बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा- चिकन बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैलाने की हो रही है साजिश

आंदोलन कर रहे किसानों पर बीजेपी विधायक मदन दिलावर का विवादित बयान (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsकिसान आंदोलन पर राजस्थान से बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने दिया है विवादित बयानमदन दिलावर ने आंदोलन कर रहे किसानों की तुलना आतंकियों से की, बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश की कही बात मदन दिलावर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कांग्रेस ने कहा- ये बयान बीजेपी की सोच दिखाती है

कृषि बिलों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर जारी किसानों के आंदोलन के बीच बीजेपी के राजस्थान के एक विधायक ने विवादित बयान दिया है। बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा है कि ये किसान पिकनिक मना रहे हैं। यही नहीं विधायक ने साथ ही कहा कि ये किसान आंदोलन के बीच चिकन बिरयानी खाकर देश में बर्ड फ्लू फैलाने का षड्यंत्र रच रहे हैं।  

मदन दिलावर का ये बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल है। दिलावर इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, 'वे चिकन बिरयानी खा रहे हैं, काजू-बादाम फ्रूट्स खा रहे हैं। सब तरह के ऐशो-आराम कर रहे हैं और भेष बदल-बदल कर वहां आ रहे हैं। इसमें कुछ आतंकवादी भी हो सकते हैं। चोर-लूटेरे भी हो सकते हैं। ये सभी देश को बर्बाद करना चाहते हैं।'

यही नहीं मदन दिलावर ने कहा कि सरकार अगर इन आंदोलनकारियों को मनाकर या फिर शक्ति का इस्तेमाल कर जल्द नहीं हटाती है तो देश में बर्ड फ्लू का प्रकोप और बढ़ सकता है।

मदन दिलावर के इस बयान पर प्रतिक्रियाएं भी आने लगी और विपक्षी पार्टियों ने हमला बोला है। राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ऐसे बयान बीजेपी की सोच को बताती है। उन्होंने कहा, 'जिस अन्नदाता ने आपके पेट में अन्न पहुंचाया उनके आंदोलन को आप पिकनिक बता रहे हैं, बर्ड फ्लू के लिए ज़िम्मेदार बता रहे हैं?' 

इस बीत बता दें कि सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन में भाग ले रहे पंजाब के 40 वर्षीय एक किसान ने शनिवार शाम को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। किसान अमरिंदर सिंह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले का निवासी था। उसे सोनीपत के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

इससे पहले तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक महीने से अधिक समय से जारी आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच आठवें दौर की बातचीत भी शुक्रवार को बेनतीजा रही। 

सरकार ने जहां कानूनों को निरस्त करने की मांग खारिज कर दी तो वहीं किसानों ने कहा कि उनकी लड़ाई आखिरी सांस तक जारी रहेगी। अब अगली बैठक 15 जनवरी को होनी है।

Web Title: BJP MLA Madan Dilawar says farmers eating hicken biryani to spread bird flu compares protesters to terrorists

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे