बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के लिए नए चेहरे की तैयारी शुरू, गौतम गंभीर सहित इन नेताओं ने दिखाई रुचि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2020 12:09 PM2020-03-19T12:09:49+5:302020-03-19T12:19:49+5:30

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 8 सीटों को जीतने के बाद बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस्तीफे की पेशकश की थी। जिसके बाद बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नए चेहरे की तैयारी शुरू कर दी हैं

BJP lookout the new face of bjp delhi unit president party leaders ask for opinion | बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के लिए नए चेहरे की तैयारी शुरू, गौतम गंभीर सहित इन नेताओं ने दिखाई रुचि

बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के लिए नए चेहरे की तैयारी शुरू (Photo-social Media)

Highlightsमनोज तिवारी को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से जल्द हटा सकती है बीजेपी। पार्टी के कई नेताओं ने इस पद के लिए रुचि दिखाई है।

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 8 सीटों को जीतने के बाद बीजेपी ने दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष के लिए नए चेहरे की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने अपना अगला प्रदेश अक्ष्यक्ष चुनने की प्रकिया शुरू कर दी है। मंगलवार को पार्टी के एमएलए और अधिकारियों से उनकी राय मांगी है। हाल ही में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस्तीफे की पेशकश की थी। लेकिन उन्हें कहा था कि जबतक कोई नए चेहरा नहीं मिल जाता तबतक वही इस पद पर रहेंगे। 

इंडियन एक्प्रेस के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव और महिला विंग की प्रमुख विजया रहाटकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन दोनों के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस बैठक में दिल्ली का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसके लिए राय मांगी गई। इस बैठक में सुझाए गए नामों में पवन शर्मा, अनिल जैन, आशष सूद, महेश गिरी जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। 

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि हर्षवर्धन को छोड़कर पार्टी के कई लोगों ने इस पद के लिए रुचि दिखाई है। जिसमें, गौतम गंभीर, मिनाक्षी लेखी, विजय गोयल, रमेश बिदूरी जैसे नेता शामिल हैं। मुरलीधर राव अगले हफ्ते नताओं की राय केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। अगले हफ्ते तक इसकी प्रकिया होने की बात कही जा रही है।

Web Title: BJP lookout the new face of bjp delhi unit president party leaders ask for opinion

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे