महबूबा मुफ्ती के बयान पर BJP नेता का पलटवार, कहा- वो एक सलाहुद्दीन बनाएंगे, हम 10 भगत सिंह भेजेंगे
By भारती द्विवेदी | Updated: July 14, 2018 17:44 IST2018-07-14T17:44:12+5:302018-07-14T17:44:12+5:30
सैयद मोहम्मद युसूफ शाह जो घाटी में सलाहुद्दीन के नाम से मशहूर है। वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का मुखिया है। जिसने अब तक कश्मीर घाटी में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

महबूबा मुफ्ती के बयान पर BJP नेता का पलटवार, कहा- वो एक सलाहुद्दीन बनाएंगे, हम 10 भगत सिंह भेजेंगे
नई दिल्ली, 14 जुलाई: जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता महबूबा मुफ्ती का पुतला फूंका है। साथ ही उन्हें हिरासत में लेने की मांग की है। भाजपा समर्थक मुफ्ती द्वारा केंद्र सरकार को दी गई धमकी से नाराज हैं। बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वीना गुप्ता ने महबूबा मुफ्ती को मुख्यमंत्री पद की गरिमा बनाए रखने की सलाह दी है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को चुनौती देते हुए कहा है- 'अगर वो एक सलाहुद्दीन बनाएंगी तो हम कश्मीर में 10 भगत सिंह भेजेंगे।'
गौरतलब है कि पीडीपी के करीब आधे विधायक भाजपा के संपर्क में हैं ऐसी खबर आ रही हैं। भाजपा जम्मू कश्मीर में उन विधायकों के जरिेए अपनी सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है। इस खबर के आने के बाद शुक्रवार (13 जुलाई) को महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को धमकी देते हुए कहा था कि अगर केंद्र सरकार ने अगर 1987 की तरह यहां की जनता की वोट पर डाका डाला और अगर इसमें किसी भी तरह की तोड़-फोड़ की कोशिश की, तो इससे घाटी में सलाहुद्दीन और यासिन मलिक पैदा होंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर दिल्लीवालों ने पीडीपी को तोड़ने का प्रयास किया इसका नतीजा बहुत ज्यादा खतरनाक होगा। उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती के बयान पर पलटवार किया है।
कौन है सलाहुद्दीन
सैयद मोहम्मद युसूफ शाह जो घाटी में सलाहुद्दीन के नाम से मशहूर है। वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का मुखिया है। जिसने अब तक कश्मीर घाटी में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह हिजबुल से पहले एंटी-इंडिया आतंकी समूह जिहाद काउंसिल का अध्यक्ष रह चुका है। 26 जून 2017 को अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने उसे विशेष नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!