BJP नेता का प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान, कहा- स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 3, 2019 09:08 AM2019-04-03T09:08:36+5:302019-04-03T09:09:41+5:30

बीजेपी नेता जयकरण गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मेरण में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पहले राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा, 'कांग्रेस के एक नेता तो बड़ी जोर-जोर से बोलते हैं, अच्छे दिन आए? उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते।'

BJP leader jayakaran Gupta controversial comments on priyanka gandhi | BJP नेता का प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान, कहा- स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी 

Photo: ANI

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस दौरान नेताओं की बदजुबानी भी सामने आने लगी है और वे मर्यादा भूलकर अमर्यादित बयानबाजी कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता का विवाद खड़ा कर देने वाला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की महासचिव एवं सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

बीजेपी नेता जयकरण गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मेरण में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पहले राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा, 'कांग्रेस के एक नेता तो बड़ी जोर-जोर से बोलते हैं, अच्छे दिन आए? उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते।' इसके बाद उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर कहा, 'अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी, गंगाजल से परहेज करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे।'



बता दें, अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने जयाप्रदा को मैदान में उतारा, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने जया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, 'एक दिन बस में जा रहा था.. तो उनका (जया प्रदा) काफिला जा रहा था.. जाम लगा था तो मैंने बस में से उतरकर उनको देखने की कोशिश की.. और ये भी हो सकता है कि जाम खुलवाने के लिए कहीं ठुमका न लगा दें ये.. बड़ी अजीब-अजीब सी बात है और रामपुर में तो.. रामपुर की शामें बड़ी रंगीन हो जाएंगी अब तो.. जब चुनावी माहौल चलेगा..।'

इसके अलावा फिरोज खान ने कहा था, 'रामपुर के लोग भी बहुत माशाअल्लाह अच्छे हैं.. सुलझे हुए हैं.. हालांकि सूझबूझ के हैं क्योंकि रामपुर में माली हालत में साहब ने इतना काम कराया है तो वोट तो वो समाजवादी पार्टी को ही देंगे रामपुर के लोग.. पूरे लोकसभा के.. लेकिन अपने मजे लूटने में वो कसर इस वक्त छोड़ेंगे नहीं क्योंकि उन्हें एक दफे मौका मिला है.. तो यही कहेंगे कि भई अब पैरों में घुंघरू बंधा दो तो फिर मेरी चाल और ठुमके देख लो.. तो शामें तो वहां की खूब रंगीन होंगी।'

Web Title: BJP leader jayakaran Gupta controversial comments on priyanka gandhi