बेंगलुरू, 29 मार्च: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों कर्नाटक में लगातार रैली कर रहे हैं। उनके इस दौरे में हर बार कुछ ऐसा हो जा रहा है, जिसकी वजह लोगों उन्हें और भाजपा को ट्रोल कर रहे हैं। कर्नाटक के दवानागिरी में अमित शाह जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह लोगों को हिंदी में संबोधित कर रहे थे, लोगों को समझाने के लिए भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी कन्नड़ में उसका ट्रांसलेशन कर रहे थे। खबरों की माने तो अमित शाह ने कांग्रेस और सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा- 'इस सरकार ने कर्नाटक में कोई भी विकास काम नहीं किया है। आप सब लोग मोदी जी पर विश्वास करें और भाजपा को वोट दें।'
अमित शाह के भाषण को सांसद प्रह्लाद जोशी ने कन्नड़ में ट्रांसलेट करते हुए कहा-'पीएम नरेंद्र मोदी देश के गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। वो देश को बर्बाद कर देंगे। आप उन्हें वोट दीजिए।' इससे पहले 27 मार्च को कर्नाटक में प्रेस कॉफ्रेंस में मीडिया से बातचीत करते हुए अमित शाह ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोल बैठे थे। प्रेस कॉफ्रेंस में उन्होंने कहा था-'यदि भ्रष्टाचार में कोई प्रतिस्पर्धा कर ली जाए तो येदियुरप्पा सरकार को इस प्रतियोगिता में नंबर वन स्थान मिल जाएगा।'
अमित शाह की फिसली जबान, राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेसी वीडियो शेयर करके ले रहे हैं चुटकी
अमित शाह ने जिस वक्त यह बयान दिया उस वक्त खुद येदियुरप्पा भी उनके बगल में बैठे हुए थे। अमित शाह के ये कहने के बाद उनकी दूसरी ओर बैठे बीजेपी नेता ने उन्हें याद दिलाया कि गलती से उन्होंने अपने ही नेता का नाम ले लिया है, जिसके बाद शाह ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि उनका मतलब वर्तमान की सिद्धारमैया सरकार से था।
बता दें कि इलेक्शन कमीशन ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। विधानसभा चुनाव 12 मई को होगा और वोटों की गिनती 18 मई को होगी।