BJP ने राहुल गांधी से की शशि थरूर को बर्खास्त करने की मांग, कहा-पूरे देश का किया अपमान 

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 29, 2018 14:47 IST2018-10-29T14:34:09+5:302018-10-29T14:47:57+5:30

BJP Demands Rahul Gandhi To Expel Shashi Tharoor From Congress: संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी फैंसी ड्रेस हिन्दुत्व कर रहे है। शर्ट के उपर जनेऊ डाल कर हिन्दु बनने की कोशिश कर रहे है। अपने आपको जनेऊधारी कहते है।

BJP Demands Rahul Gandhi To Expel Shashi Tharoor From Congress For His Controversial Remark On PM Modi | BJP ने राहुल गांधी से की शशि थरूर को बर्खास्त करने की मांग, कहा-पूरे देश का किया अपमान 

BJP Demands Rahul Gandhi To Expel Shashi Tharoor From Congress

मुकेश मिश्रा

राहुल गांधी सत्ता के लिए हिन्दुत्व का चोला ओढ़कर हिन्दुओं को भ्रमित करने में लगे हुए है। उनके खास नेता हिन्दुओं के आरध्य देव शिव पर बिच्छु को चप्पल से मारने वाला बयान देते हैं और वे महाकाल मन्दिर पूजा करने जाते हैं। राहुल गांधी महाकाल आपको और आपकी पार्टी को माफ नहीं करेंगे। कांग्रेस ने सिर्फ हिन्दु ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान किया है। राहुल गांधी शशि थरूर को पार्टी से बर्खास्त करें। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार (29 अक्टूबर) को इन्दौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

उन्होनें कहा कि शशि थरुर का हिन्दुओं के प्रति नफरत वाला यह पहला बयान नहीं है। इससे पहले भी वे कह चूके है कि देश को पाकिस्तान से नहीं बल्कि हिन्दु पाकिस्तान और हिन्दु तालिबान से खतरा है। जिनके लिए राम कल्पनिक और मिथक थें। वे अब उसी हिन्दु को रिझाने के लिए मन्दिरों में मत्था टेक रहें है।

पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी फैंसी ड्रेस हिन्दुत्व कर रहे है। शर्ट के उपर जनेऊ डाल कर हिन्दु बनने की कोशिश कर रहे है। अपने आपको जनेऊधारी कहते है। आखिर राहुल गांधी कैसे जनेऊधारी है। उनके पार्टी के नेता शिव का अपमान कर रहे है और वे चुप है।  

इस देश का हिन्दु राहुल गाँधी से उसका गोत्र जानना चाहता है। वे बताए कि उनका गोत्र क्या है? लोगों का कहना है कि वे वेटिकन गोत्र के है।

पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता हिन्दुओं की भावना और उनके भगवान पर टिप्पणी करते है। क्या वे इसी तरह किसी दूसरे धर्म के बारें में बोल सकते है? 2014 की हार के बाद कांग्रेस के हिन्दु हिन्दु करने लगी है।  

राफेल मामले में पात्रा ने राहुल गाँधी को फेल बातते हुए कहा कि अगर उनके पास सबूत है तो वे कोर्ट जाए। बाहर खडे होकर राफेल राफेल करने से कुछ नहीं होता। उन्होनें कहा कि राफेल यानि राहुल गाँधी फेल। 

2019 में 300 सीटो से भी ज्यादा जीत कर केन्द्र में फिर से मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की बात कही। वही कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह की फिर से सरकार बनेगी। 15 साल पहले कांग्रेस ने बीमारु राज्य छोडा था। जिसे भाजपा ने पहले जुझारु,फिर सुचारु और अब समृध्दि प्रदेश बनायेगी।

English summary :
Rahul Gandhi is engaged in misleading Hindus by plugging Hindutva to power. His special leader gives a statement describing the slashing of scorpions on the Goddess of Hindus, and they go to worship the Mahakal temple. Rahul Gandhi Mahakal will not forgive you and your party.


Web Title: BJP Demands Rahul Gandhi To Expel Shashi Tharoor From Congress For His Controversial Remark On PM Modi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे