भाजपा ने लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, संबित पात्रा ने कहा- राहुल जी क्या रणनीति है

By भाषा | Updated: April 21, 2020 14:30 IST2020-04-21T14:30:51+5:302020-04-21T14:30:51+5:30

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि जिस वाहन को भोजन वितरित करने की अनुमति दी गई थी, उसका इस्तेमाल कथित तौर पर शराब की बिक्री के लिए किया जा रहा है।

BJP attacks Congress over liquor smuggling | भाजपा ने लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, संबित पात्रा ने कहा- राहुल जी क्या रणनीति है

संबित पात्रा ने कहा- राहुल जी क्या रणनीति है? (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा ने कांग्रेस की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर शराब तस्करी में पकड़े जाने पर निशाना साधा है।भाजपा नेताओं ने कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी का चरित्र उजागर होता है।

नई दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर शराब तस्करी में पकड़े जाने को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी का चरित्र उजागर होता है।

इसके बाद भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनके संगठन के राहत कार्यो को ‘बदनाम’ करने का प्रयास एक साजिश के तहत किया जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि जहां भाजपा के लाखों कार्यकर्ता देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने में व्यस्त हैं, वहीं कांग्रेस के पदाधिकारी राष्ट्रीय राजधानी में महंगी शराब की तस्करी कर रहे हैं।

संबित पात्रा ने ट्वीट किया, ‘‘ यह कांग्रेस का चरित्र है। राहुल जी क्या रणनीति है।’’ भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी रोहित चहल ने ट्वीट किया कि जिस वाहन को भोजन वितरित करने की अनुमति दी गई थी, उसका इस्तेमाल कथित तौर पर शराब की बिक्री के लिए किया जा रहा है।

 

चहल का कहना है कि कांग्रेस की युवा शाखा के दो पदाधिकारी पकड़े गए। कांग्रेस के बीवी श्रीनिवास ने इन आरोपों पर कहा, ‘‘हमारा अपराध यह है कि हम लाखों लोगों को भोजन और दवा पहुंचा रहे हैं।’’

Web Title: BJP attacks Congress over liquor smuggling

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे