बिहार विधानसभा चुनावः नहले पे दहला, श्याम रजक ने थामा लालटेन, RJD के चार विधायक JDU में

By एस पी सिन्हा | Updated: August 17, 2020 15:22 IST2020-08-17T15:22:39+5:302020-08-17T15:22:39+5:30

श्याम रजक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे. इसके पहले बर्खास्त किए गए मंत्री श्याम रजक ने विधायकी छोड़ दी. उन्होंने विधानसभा स्पीकर विजय चौधरी को अपना इस्तीफा दे दिया.

Bihar Shyam Rajak joins Rashtriya Janata Dal presence Tejashwi Yadav Patna | बिहार विधानसभा चुनावः नहले पे दहला, श्याम रजक ने थामा लालटेन, RJD के चार विधायक JDU में

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अनुरोध पर तेजस्वी यादव ने श्याम रजक को पार्टी की सदस्यता दिलाई. (photo-ani)

Highlightsबिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक और विधायक ने झटका दिया है. तीन विधायकों प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित किया है वो भी जेडीयू का दामन थामेंगे.अशोक कुशवाहा आज ही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक अशोक कुमार जेडीयू कार्यालय पहुंचे औरपार्टी की सदस्यता ली.

पटनाः बिहार में सत्ताधारी दल जदयू से निकाले गए और मंत्री पद गंवाने वाले श्याम रजक आज राजद में शामिल हो गये. दो दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद श्याम रजक ने राजद की सदस्यता ले ली है.

श्याम रजक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे. इसके पहले बर्खास्त किए गए मंत्री श्याम रजक ने विधायकी छोड़ दी. उन्होंने विधानसभा स्पीकर विजय चौधरी को अपना इस्तीफा दे दिया.

उधर, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक और विधायक ने झटका दिया है. सासाराम से आरजेडी के विधायक अशोक कुमार कुशवाहा ने पाला बदल लिया है। वह जेडीयू में शामिल हुए. वहीं आरजेडी ने जिन तीन विधायकों प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित किया है वो भी जेडीयू का दामन थामेंगे.

इन चार विधायकों में से तीन आज ही जेडीयू में शामिल होंगे जबकि फराज फातमी अभी जेडीयू ज्वॉइन नहीं कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि अशोक कुशवाहा आज ही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक अशोक कुमार जेडीयू कार्यालय पहुंचे औरपार्टी की सदस्यता ली.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्व मंत्री श्याम रजक का स्वागत किया

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्व मंत्री श्याम रजक का स्वागत किया. इसके बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अनुरोध पर तेजस्वी यादव ने श्याम रजक को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर श्याम रजक ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला.

रजक ने कहा कि अपने पुराने घर में आकर मैं भावुक हो रहा हूं. सामाजिक न्याय की लड़ाई से हमने कभी समझौता नहीं किया. हमारे नेता लालू प्रसाद ने हमेशा यही कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ना है. इस मौके पर श्याम रजक ने अपने दिल का गुबार मीडिया के सामने बयां किया.

श्याम रजक ने नीतीश सरकार और खास तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि देश के दबे और कुछ ले लोगों के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है. बिहार में विकास के नाम पर केवल दिखावा हो रहा है. श्याम रजक ने कहा है कि उन्हें मंत्री पद का कोई लालच नहीं था, लेकिन उसके बावजूद लगातार उनकी उपेक्षा पार्टी में की गई.

नीतीश सरकार में अब दलितों पर होनेवाले अपराध पर कार्रवाई नहीं होती

उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में अब दलितों पर होनेवाले अपराध पर कार्रवाई नहीं होती है. दलितों के लिए बजट जरूर लाख करोड़ में बनता है, लेकिन खर्च महज 11 प्रतिशत होता है. मंत्री पद मेरे लिए मायने नहीं रखता. लालू-राबड़ी सरकार में भी मैं मंत्री रहा हूं. जब मुझे उद्योग विभाग सौंपा गया तो उसका खास्ता हाल था. मैंने कई काम किये.

इस दरैरान उन्होंने कहा कि जदयू में वे घुटन महसूस कर रहे थे. जदयू में करीब 99 फहसद लोग किसी न किसी कारण नाराज हैं, लेकिन कोई निर्णायक फैसला नहीं कर पा रहे हैं. वे दूसरो की बात नहीं जानते, पर खुद राजद में शामिल हो रहे हैं. श्याम रजक ने कहा कि जदयू अपने पार्टी के संविधान को भी फॉलो नहीं कर रहा है.

संविधान की धारा 19 में साफ तौर पर लिखा है कि किसी भी नेता को बिना कारण बताओ नोटिस जारी किए बाहर नहीं निकाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि उनके मामले में जदयू के संविधान का उल्लंघन किया गया है. नीतीश कुमार से उन्होंने कई बार विभाग से लेकर पार्टी के मुद्दे तक पर बात करने का प्रयास किया लेकिन उनकी अनदेखी की गई.

आखिरकार उनके पास कोई विकल्प नहीं था, जिसके कारण उन्होंने घर वापसी के बारे में सोचा

आखिरकार उनके पास कोई विकल्प नहीं था, जिसके कारण उन्होंने घर वापसी के बारे में सोचा. श्याम रजक ने कहा कि बस जब तक जीवित रहेंगे तब तक तेजस्वी यादव के साथ रहेंगे. मंत्री पद से बर्खास्तगी और जदयू से बाहर किए गए श्याम रजक रात भर सो नहीं पाए. श्याम रजक ने कहा है कि उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु चंद्रशेखर जी की किताब पढ़ते हुए पूरी रात गुजारी है.

श्याम रजक पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर के बेहद करीबी रहे हैं और उन्होंने चंद्रशेखर को हमेशा अपना राजनीतिक गुरु माना. खुद को जदयू से निकाले जाने पर बोलते हुए श्याम रजक ने कहा कि जदयू का संविधान मेरे पास है. जो अपने संविधान की रक्षा नहीं कर पाये वो राज्य की रक्षा कैसे करेंगे?

हमसब मिलकर अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. तेजस्वी यादव के साथ आज युवा जुडे़ हुए हैं. राजद में आस्था जताते हुए श्याम रजक ने कहा कि आखिरी दम तक सामाजिक न्याय के लिए लड़ता रहूंगा. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले रजक जी का पार्टी में स्वागत करते हैं

इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले रजक जी का पार्टी में स्वागत करते हैं. अपने असली और पुराने घर में आये इसकी हम सबको खुशी है. लगातार इन्होंने सामाजिक न्याय की लडाई लडी है. एक बात साफ है कि जिस प्रकार से सरकार चल रही है उसमें जनप्रतिनिधियों का कोई सम्मान नहीं है.

नौकरशाही का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्मपितामह हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोई ऐसा सगा नहीं जिसको नीतीश ने ठगा नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्री ही नहीं उन्हें छोड़कर राजद में आये हैं. उनके सहयोगी दल लोजपा के चिराग पासवान आज क्या बोल रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि श्याम रजक के आने से राजद मजबूत होगा. राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नही है. उन्होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि उनकी नजर में जनप्रतिनिधियों का सम्मान नही. चार साल में चार सरकार बनी. कोई नैतिकता नही. कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन भाजपा मे नही जाऊंगा. 

जदयू और नीतीश कुमार के लगे हुए पोस्टर बैनर रातों-रात हटा दिए गए

उधर, पूर्व मंत्री श्याम रजक के सरकारी आवास में जदयू और नीतीश कुमार के लगे हुए पोस्टर बैनर रातों-रात हटा दिए गए हैं. जदयू से निकाले जाने के बाद और मंत्री पद गंवाने वाले श्याम रजक ने रातों-रात पूरा रंग बदल लिया है. कल तक जहां पर नीतीश कुमार और जदयू नेताओं के पोस्टर लगे होते हैं, वहां पर श्याम रजक ने अब लालू परिवार की तस्वीर लगाई है.

ठीक उसी जगह जहां पर कल तक नीतीश कुमार के होर्डिंग लगे हुए थे, उसी जगह अब तेजस्वी यादव विराजमान हो गए हैं. श्याम रजक कल तक 2020 फिर से नीतीश की सेट सजाए हुए थे, उसकी सेट को रातो रात बदल कर राजद का सेट कर दिया गया. जगह वही सिर्फ वहां के पोस्टर और होर्डिंग बदल गए. फिर से नीतीश का पोस्टर लगाए रखने वाले श्याम रजक अब सांप्रदायिक सद्भाव एवं सामाजिक न्याय का दल राष्ट्रीय जनता दल का पोस्टर लगा लिया. 

Web Title: Bihar Shyam Rajak joins Rashtriya Janata Dal presence Tejashwi Yadav Patna

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे