लाइव न्यूज़ :

बिहार में जारी पोस्टरवार: जदयू और राजद में मची होड़, चल रहा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला

By एस पी सिन्हा | Updated: March 9, 2020 00:12 IST

राजद ने पोस्टर जारी किया जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दोनों पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और कह रहे हैं कि सर, चुनाव आनेवाला है, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दीजिए ना सर, इस पर पीएम मोदी और अमित शाह को मुस्कुराते हुए दिखाया गया है और सुशील मोदी कहते दिख रहे हैं कि क्यों ना ट्रंप से मांग लें.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में पोस्टर को लेकर जारी सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है. मुख्य रूप से पोस्टरों के माध्यम से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप राजद और जदयू के बीच चल रहा है, लेकिन कांग्रेस भी बीच-बीच में इन दोनों के बीच आ जाती है. राजद और जदयू के बीच जारी पोस्टरवार के क्रम में जदयू ने फिर एक नया पोस्टर जारी कर राजद पर तंज कसा है.

बिहार में पोस्टर को लेकर जारी सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है. मुख्य रूप से पोस्टरों के माध्यम से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप राजद और जदयू के बीच चल रहा है, लेकिन कांग्रेस भी बीच-बीच में इन दोनों के बीच आ जाती है.

राजद और जदयू के बीच जारी पोस्टरवार के क्रम में जदयू ने फिर एक नया पोस्टर जारी कर राजद पर तंज कसा है. पटना के आयकर गोलंबर पर लगाए गए पोस्टर को दो भागों में दर्शाया गया है. ताजा पोस्टर बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर है, जिसमें राजद ने पोस्टर में ट्रंप की भी एंट्री करवा दी जिसके बाद जदयू ने राजद को पोस्टर से ही जवाब दिया है.

राजद ने पोस्टर जारी किया जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दोनों पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और कह रहे हैं कि सर, चुनाव आनेवाला है, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दीजिए ना सर, इस पर पीएम मोदी और अमित शाह को मुस्कुराते हुए दिखाया गया है और सुशील मोदी कहते दिख रहे हैं कि क्यों ना ट्रंप से मांग लें.

वहीं, जदयू की ओर से जारी पोस्टर में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को विस्तर पर लेटा दर्शाया गया है. उनके बगल में सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और नवादा के राजबल्लभ यादव खड़े हैं.

पोस्टर के माध्यम से दर्शाया गया है कि राजद का संबंध अपराधियों से है. पोस्टर में लिखा गया है परिवार मांगे विशेष कैदी का दर्जा. जदयू के इस पोस्टर की खूब चर्चा भी हो रही है.

जदयू के पोस्टर में लालू यादव के शासन काल के 15 साल की याद दिलाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, राजद द्वारा लगाए जा रहे पोस्टर में नीतीश कुमार की सरकार पर घोटालों के आरोप लगाए जा रहे हैं.

इसके साथ ही अपराध और बिहार के विशेष राज्य का दर्जा के मुद्दे को भी उठाया जा रहा है. पोस्टर इनकम टैक्स चौराहे पर लगाया गया है जो आने-जानेवालों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पोस्टर के माध्यम से यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि राजद परिवार में फंसी है, जबकि जदयू बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के लिए एंडी-चोटी का जोर लगाए हुए है.

इससे पहले फरवरी में राजद की ओर से बिहार सरकार के खिलाफ पोस्टर जारी किया गया था और उससे जदयू पर निशाना साधा गया था. राजद ने 'कुर्सी के प्यारे-बिहार के हत्यारे' नाम से पोस्टर जारी किया था. पोस्टर में बिहार को डूबते हुए दिखाया गया था.

वहीं सरकार को खिलाड़ी बताते हुए कुर्सी-कुर्सी खेलने का आरोप लगाया था. इसतरह से बिहार में एक ओर पोस्टर वार तो दूसरी तरफ सभी राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव की तैयारियां भी जोरो पर है. सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टी को मजबूत करने में ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचने की कोशिश में लगी हैं.

एक तरफ नेता प्रतिपक्ष बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर राज्य के जिलों में जनता से मुखातिब हैं तो वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी अबकी बार तेजस्वी सरकार के नारे के साथ मैदान में हैं. वहीं दूसरी तरफ लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान भी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ जगह-जगह सभाएं कर रहे हैं. वह जनता की समस्याओं को लगातार उठा रहे हैं.

टॅग्स :बिहारजेडीयूआरजेडीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा