तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला, कहा-सरकार बनेगी, हम लालू यादव की तरह सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय करेंगे

By एस पी सिन्हा | Published: August 29, 2020 03:16 PM2020-08-29T15:16:04+5:302020-08-29T15:16:04+5:30

तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि इस बार हमारी सरकार बनेगी और हम लालू यादव की तरह सामाजिक न्याय के साथ साथ आर्थिक न्याय भी करेंगे. तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव के शासन काल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने सूबे में सामाजिक न्याय किया था.

Bihar patna Tejashwi Yadav attacked CM Nitish government form social justice economic like Lalu Yadav | तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला, कहा-सरकार बनेगी, हम लालू यादव की तरह सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय करेंगे

कोरोना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बिहार की जनता को लगातार गुमराह कर रही है. (file photo)

Highlightsहम भरोसा दिलाते हैं यदि मेरी सरकार बनी तो हम सामाजिक न्याय के साथ साथ हम आर्थिक न्याय भी करेंगे. नीतीश कुमार ने कोरोना पर नजर रखने के लिए राजनीतिक दलों की कमेटी बनाने का सदन में आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कमेटी नहीं बनी.तेजस्वी ने कहा कि कोरोना की जांच प्रतिदिन एक लाख हो या दो लाख, पॉजिटिव रिपोर्ट दो से ढाई हजार ही आते हैं.

पटनाःबिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बिहार की नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार बाढ़ और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है.

तबियत खराब होने के तमाम कयासों के बीच नेता प्रतिपक्ष ने एक पत्रकार वार्ता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने बिहार से जुडे़ उन तमाम परेशानियों को लेकर सवाल किया, जिसकी अनदेखी लगातार सरकार कर रही है.

तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि इस बार हमारी सरकार बनेगी और हम लालू यादव की तरह सामाजिक न्याय के साथ साथ आर्थिक न्याय भी करेंगे. तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव के शासन काल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने सूबे में सामाजिक न्याय किया था.

हम भरोसा दिलाते हैं यदि मेरी सरकार बनी तो हम सामाजिक न्याय के साथ साथ हम आर्थिक न्याय भी करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना पर नजर रखने के लिए राजनीतिक दलों की कमेटी बनाने का सदन में आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कमेटी नहीं बनी.

तेजस्वी ने कहा कि कोरोना की जांच प्रतिदिन एक लाख हो या दो लाख, पॉजिटिव रिपोर्ट दो से ढाई हजार ही आते हैं. इसका क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि बाढ़ में इतनी क्षति बिहार को हुई हो. कभी ऐसा नहीं हुआ होगा कि एक साथ इतने सारे बांध टूट जाएं.

नीतीश जी से हम पूछना चाहते हैं कि 84 लाख की आबादी प्रभवित हुई है तो केंद्र ने टीम भेजी की नहीं, केंद्र से कितनी सहायता मिली है? कोरोना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बिहार की जनता को लगातार गुमराह कर रही है.

कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं हो रहा है. पहले भी हर रोज ढाई हजार पॉजिटिव मिल रहे थे और आज जब 1 लाख कोरोना टेस्ट हो रहे हैं तब भी ढाई हजार पॉजिटिव केस आ रहे हैं. सच तो ये है कि आज सिर्फ एंटीजन टेस्ट हो रहा है. सरकार एंटीजन टेस्ट कर अपनी वाहवाही लूट रही और लोगो को गुमराह कर रही है. 

राजधानी पटना में राजद कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान तेजस्वी ने कहा कि मैंने पहल की तो सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बिहार सरकार एक्टिव हो हुई, लेकिन गोपालगंज में हुए हत्याकांड पर अभी तक क्यों कुछ नहीं किया गया. रामाश्रय सिंह कुशवाहा और जेपी यादव की पत्नी को कब न्याय मिलेगा.

प्रवासी मजदूरों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते थे कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार देंगे. आज सभी फिर से वापस जा रहे हैं. हवाईजहाज और लक्जरी बस से लोगों को वापस ले जाया जा रहा है. चुनाव से पहले आप घोषणा पर घोषणा किये जा रहे.

हमें इतना बताइए आपने क्या किया है बाढ़ और कोरोना के लिए? मुख्यमंत्री जी बताइए कब कमिटि बनाइएगा. आगे तेजस्वी ने कहा कि जो मुख्यमंत्री सदन में झूठ बोलता हो उसपर कैसे विश्वास होगा? मुख्यमंत्री तो कहते थे कि मास्क नहीं पहनो. फिर कहा सबको रोजगार देंगे, लेकिन आज तक इनकी सरकार ने एक भी ढंग का काम नहीं किया है.

Web Title: Bihar patna Tejashwi Yadav attacked CM Nitish government form social justice economic like Lalu Yadav

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे