लाइव न्यूज़ :

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हंगामा, आपस में भिड़े सुरक्षाकर्मी और सचिवालय थाना के इंस्पेक्टर, ये है मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: January 21, 2021 15:17 IST

बिहार में राजनीतिः सचिवालय थाने के पुलिस अधिकारी का कहना है कि उनकी गश्ती गाड़ी सर्कुलर रोड में पेट्रोलिंग कर रही थी और सर्कुलर रोड का जमावड़ा देख लोगों को हटाया गया.

Open in App
ठळक मुद्देभीड़ देख पहुंची सचिवालय थाने की पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. राजद नेताओं की बात छोड़िए राबड़ी देवी आवास पर मौजूद पुलिसकर्मी भी इंस्पेक्टर को भला-बुरा और अपशब्द बोल रहे थे. तैनात पुलिसकर्मी सचिवालय थाना के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर के साथ धक्का-मुक्की और अपशब्द बोल रहे थे.

पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर उनके हाउस गार्ड व विधायकों के अंगरक्षक और सचिवालय थाने के इंस्पेक्टर के बीच झड़प हुई है.

इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई. सचिवालय थाने कि पुलिस और राबड़ी देवी के आवास पर मौजूद नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प तब शुरू हुई, जब पुलिस लोगों को सड़क से हटने को कहा. इस दौरान सचिवालय थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों के बीच खूब नोक-झोंक हुई. 

सचिवालय थाने की पुलिस भीड़ बताकर हटा रही थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार राबड़ी देवी के आवास के बाहर भीड़ देख पहुंची सचिवालय थाने की पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. इसको लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा. सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि जिन्हें सचिवालय थाने की पुलिस भीड़ बताकर हटा रही थी. कबकि वे पार्टी के नेता हैं, जो बैठक में भाग लेने आए थे.

हालांकि, पार्टी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. राजद नेताओं की बात छोड़िए राबड़ी देवी आवास पर मौजूद पुलिसकर्मी भी इंस्पेक्टर को भला-बुरा और अपशब्द बोल रहे थे. वहां, तैनात पुलिसकर्मी सचिवालय थाना के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर के साथ धक्का-मुक्की और अपशब्द बोल रहे थे.

पुलिसकर्मियों का व्यवहार से ऐसा लग रहा था मानो वे सरकारी कर्मी नहीं बल्कि राजद के सिपाही हो

पुलिसकर्मियों का व्यवहार से ऐसा लग रहा था मानो वे सरकारी कर्मी नहीं बल्कि राजद के सिपाही हो. दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव के अध्यक्षता में आज पार्टी की बैठक बुलाई गई है. इसमें बिहार के अलग-अलग जिलों से पार्टी के विधायक व राजद के नेता पहुंच रहे थे. इसी को लेकर आज सुबह से ही 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू-राबड़ी आवास के बाहर कार्यकर्ता जुटने लगे थे.

वहीं, सचिवालय थाने की पुलिस का कहना है कि बैठक में कुछ लोग अपने सुरक्षा गार्ड के साथ अंदर जाना चाह रहे थे. इसी को लेकर पुलिस की टीम और सुरक्षा में तैनात जवानों के बीच बहस हो गई. इस बीच मामले को लेकर राजद की तरफ से भी बयान आया है.

राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं को वहां से हटाना शुरू कर दिया

राजद का कहना है कि जब भी पार्टी के फरियादी मिलने आते हैं तो स्थानीय पुलिस उन्हें बेवजह तंग करती है. ऐसा पहले कई बार हो चुका है. बिहार पुलिस को कार्यकर्ताओं से मिलने देने में रोक नहीं लगानी चाहिए. ऐसे में आज सचिवालय थाने के इंस्पेक्टर वहां गश्ती पर थे. इस दौरान वे राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं को वहां से हटाना शुरू कर दिया.

इसके बाद राबड़ी देवी आवास पर मौजूद नेता और गार्ड सचिवालय इंस्पेक्टर से उलझ गए. राजद कार्यकर्ता और सुऱक्षाकर्मी इतने आक्रोशित हो गए कि सचिवालय थाने की पुलिस को पीछे हटना पड़ा. सचिवालय थाने की पुलिस का कहना था कि पेट्रोलिंग कर रही थी जब सड़क पर जमावड़ा देखा तो लोगों को हटाया गया. इसके बाद राजद के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. वहीं राजद नेताओं ने कहा कि पुलिस ज्यादती कर रही थी.

टॅग्स :बिहारपटनाराबड़ी देवीतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा