पटना: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मेरा अपने भाई से कोई संबंध नहीं है. 2012 में रजिस्टर्ड बंटवारा हो चुका है. वह इस घटना में दोषी है तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करें. इसकी जांच किसी भी एजेंसी से कराएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है.
रामसूरत राय ने साथ ही राजद को चुनौती देते हुए कहा कि यदि तेजस्वी यादव दो दिन में माफी नहीं मांगते हैं तो उनपर मानहानि का केस करेंगे. तेजस्वी यादव के शराबबंदी प्रकरण संबंधित आरोपों कहा कि भाई के जिस स्कूल परिसर से शराब बरामद हुई है, वह ना मेरी है, ना थी, ना रहेगी. भाई से मेरा कोई संबंध नहीं है.
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए जानी जाती है. सरकार न किसी को बचाती है और न किसी को फंसाती है. उन्होंने कहा है कि सदन में मेरे जवाब देने के बाद भी तेजस्वी यादव मुझे बेवजह बदनाम कर रहे हैं.
रामसूरत राय ने साथ ही पूछा कि क्या तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफ देंगे क्योंकि उनके पिता चारा घोटाला में जेल में बंद है. क्या तेज प्रताप यादव इस्तीफा देंगे, क्योंकि तेजस्वी पर कई आरोप और मुकदमे चल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्रवाई से विपक्ष घबराया हुआ है. भू माफिया में बेचैनी हैं. रामसूरत राय ने कहा कि मेरी ही जाति के नेता मेरी तरक्की से परेशान हैं. मेरे मंत्री बनने के बाद भूमाफियाओं में खलबली है. कुछ नेता भी परेशान हैं जो जमीन हड़पने में लगे रहते हैं. विपक्ष घबराया हुआ है. मेरे ऊपर लगे आरोप सरासर गलत और झूठा है.
मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि मेरे भाई से प्रॉपर्टी के तौर पर कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि स्कूल की जमीन मेरे भाई के नाम से है. 2006 में मेरे पिताजी ने घर का बंटवारा कर दिया था. मेरे पास कोर्ट का कॉपी है. मेरे चार भाइयों का बंटवारा होने के बाद मैंने अलग घर बनाया. बंटवारे के बाद मेरे भाई ने जमीन खरीदी है.
रामसूरत राय ने कहा कि अगर उस मामले में मेरा भाई भी दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाए और उसे सजा दी जाए. भाई के तौर पर मेरी क्या गलती है जो भाई के प्रॉपर्टी पर मुझसे सवाल पूछा जा रहा है. मैं कृष्ण का वंशज हूं आज भी दूध बेचता हूं और दूध पीता हूं हमारे घर में कोई भी शराब नहीं पीता और न ही शराब बेचता है.
उन्होंने कहा कि बिहार ने भूमि सुधार की दिशा में जो कदम उठाया है, उसके लिए चौतरफा सराहना हो रही है. लेकिन यही बात कुछ लोगों के लिए बेचैनी बन गई है. उन्होंने कहा कि अमरेंद्र कुमार जो पकड़ में आए हैं, उनके भाई के नाम पर स्वीफ्ट डिजायर गाडी है. दिलीप कुमार बडा दारू माफिया है. इस पर पहले से भी तीन मामले दर्ज हैं. यह सभी लोग महागठबंधन के लोग हैं.
रामसूरत राय ने कहा कि हमलोग दूध बेचते हैं, सारी संपत्ति मेरी दूध बेचने से बनी है न कि जहर बेचने से शराब पर जो आरोप निराधार हैं. उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले मुजफ्फरपुर के एक स्कूल से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी. तेजस्वी का आरोप है कि जिस स्कूल से शराब मिली है वो भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय का है.