लालू की भविष्यवाणी गलत, नीतीश का दावा हुआ सच साबित हुआ!

By IANS | Published: December 19, 2017 08:27 AM2017-12-19T08:27:37+5:302017-12-19T08:29:09+5:30

लालू प्रसाद यादव ने गुजरात चुनाव में वोटरों से अपील की थी बीजेपी को वोट ना करें

Bihar: Lalu Prasad Yadav's prediction gone wrong in Gujarat elections | लालू की भविष्यवाणी गलत, नीतीश का दावा हुआ सच साबित हुआ!

लालू की भविष्यवाणी गलत, नीतीश का दावा हुआ सच साबित हुआ!

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की भविष्यवाणी जहां गलत साबित हुई, वहीं जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया दावा सच साबित हुआ। बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया लालू प्रसाद भले ही गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात नहीं गए हों, लेकिन उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस के जीत की भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा गुजरात चुनाव को लेकर लालू ने वहां के मतदाताओं से बीजेपी को हराने की अपील भी की थी। 

उधर, नीतीश शुरू से ही गुजरात में भाजपा के जीत की भविष्यवाणी करते रहे हैं। नीतीश की जेडीयू ने भले ही गुजरात चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे, मगर उन्होंने भाजपा की जीत की ही भविष्यवाणी की थी। 

उन्होंने कहा था कि जिस राज्य का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री हो, वहां के लोग उसी के साथ जाएंगे। चुनाव परिणाम आने के बाद यह तय हो गया कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है। 

वैसे, गुजरात चुनाव को लेकर लालू प्रसाद सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव नजर आ रहे थे, लेकिन चुनाव परिणाम को लेकर अब तक उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री नीतीश ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है। 
 

 

Web Title: Bihar: Lalu Prasad Yadav's prediction gone wrong in Gujarat elections

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे