लाइव न्यूज़ :

बिहार: जीतनराम मांझी महागठबंधन को दे सकते हैं झटका, श्याम रजक को पार्टी से निकालने पर नीतीश कुमार का किया समर्थन

By एस पी सिन्हा | Updated: August 17, 2020 20:55 IST

जीतनराम मांझी ने कहा कि चुनाव के समय जब वह राजद में चले गये हैं और जदयू ने उन्हें कैबिनेट एवं पार्टी से निकाल दिया, तब वे इस तरह की बाते कर रहें हैं. जिसे सही नहीं कहा जा सकता है.

Open in App
ठळक मुद्देजीतन राम मांझी ने राजद के खिलाफ दो टूक बयान देते हुए कहा है कि वह तेजस्वी यादव को छोड़कर दूसरे विकल्प की तरफ जा सकते हैं।जीतन राम मांझी ने 20 अगस्त को अपनी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है. जिसमें फैसला ले लिया जायेगा.जीतन राम मांझी ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की तरफ से दलितों के लिए ठोस पहल नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी भी जताई.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी का आजकल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ झुकाव बढता जा रहा है. नियोजित शिक्षकों के मुद्दे के बाद पूर्व मंत्री श्याम रजक को लेकर मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन किया है. सिर्फ समर्थन ही नहीं उन्होंने श्याम रजक से सवाल पूछा है कि जब नीतीश कुमार दलित विरोधी हैं तो श्याम रजक इतने दिन मंत्री कैसे बने रहे? 

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जब वह राजद में चले गये हैं और जदयू ने उन्हें कैबिनेट एवं पार्टी से निकाल दिया, तब वे इस तरह की बाते कर रहें हैं. जिसे सही नहीं कहा जा सकता है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब संसद में हिन्दु कोड बिल पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं मंत्रीमंडल के अन्य सहयोगियों का विरोध हुआ तो उन्होंने तुरंत मंत्रीमंडल से त्यगपत्र देकर एक मानक तय किया था और श्याम रजक मंत्रीमंडल में इतने दिनो तक लाभ लेने के बाद चुनाव के समय में नीतीश कुमार को दलित विरोधी कह रहें हैं, जिसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है. 

जीतन राम मांझी ने राजद के खिलाफ दो टूक बयान देते हुए कहा है कि वह तेजस्वी यादव या महागठबंधन को छोड़कर किसी भी अन्य विकल्प की तरफ से आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार से लेकर भाजपा या फिर ओवैसी से लेकर मायावती तक सभी विकल्प उनके सामने हैं. उन्होंने 20 अगस्त को अपनी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है. जिसमें फैसला ले लिया जायेगा.

जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के साथ-साथ सुशील कुमार मोदी की भी तारीफ करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों का सेवा शर्त नियमावली को लेकर जो फैसला किया है. वह स्वागत योग्य कदम है. इतना ही नहीं दलितों और पिछडों को लेकर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जो स्टैंड लिया, वह उनके भी कदम की तारीफ करते हैं. हालांकि उन्होंने दलितों के आरक्षण के सवाल पर तेजस्वी यादव या फिर उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की तरफ से ठोस पहल नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी भी जताई.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी पार्टी का किसी भी अन्य दल में विलय नहीं होगा. पार्टी का वजूद हमेशा कायम रहेगा और केवल गठबंधन के विकल्प पर ही विचार किया जायेगा. मांझी ने कहा कि 20 अगस्त तक जिस किसी भी दल से उनके पास गठबंधन को लेकर प्रस्ताव आता है, उस पर गंभीरतापूर्वक विचार के बाद निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वह ओवैसी के साथ जाते हैं तो मियां और भुइयां का बेहतरीन समीकरण बनेगा. साथ ही साथ उन्होंने मायावती के साथ भी गठबंधन की संभावनाएं जताई है.

टॅग्स :जीतन राम मांझीबिहारबिहार विधान सभा चुनाव २०२०आरजेडीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा