लाइव न्यूज़ :

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने राजद पर कसा तंज, कहा-पता करिये कहां गए सरकार बनाने वाले, आज 14 तारीख है...

By एस पी सिन्हा | Updated: January 14, 2021 16:37 IST

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने रविवार को कहा था कि इस सप्ताह के अंत में मकर संक्रांति त्योहार के बाद लालू प्रसाद की पार्टी (राजद) को ‘‘बड़ी टूट’’ का सामना करना पड़ेगा.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार विधानसभा में राजद 75 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.भाजपा ने सबसे अधिक 74 सीटें जीती थी। जदयू केवल 43 सीटें जीतकर इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थी। मांझी ने बिना नाम लिये पूर्व मंत्री व राजद नेता श्याम रजक पर बड़ा हमला बोला है.

पटनाः आज से खरमास खत्म होने के साथ ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मी का पारा फिर से चढ़ने लगा है.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दही-चूड़ा खाकर राजद के बड़बोले नेताओं की खूब खबर ली है. उन्होंने राजद नेता श्याम रजक के बहाने उनकी पार्टी पर हमला बोला है. जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर कहा है कि आज ही ना 14 तारीख है जी? उ राजद वाला बड़का नेता लोग कहा था कि 14 जनवरी को जदयू का 17 गो विधायक लेकर महागठबंधन के सरकार बनाएंगें. पता किजिए तो कि उ लोग खुद ही राजद में है कि निकल लिया.

श्याम रजक ने बिहार की सियासत को लेकर बड़ा दावा किया था

इस तरह से मांझी ने बिना नाम लिये पूर्व मंत्री व राजद नेता श्याम रजक पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने पूछा है कि राजद के जो नेता जदयू में टूट को लेकर जो बयानबाजी कर रहे थे उनका क्या हुआ? क्या जदयू में टूट हो रही है या फिर वे ही ठिकाने लगा दिये गए? दरअसल, श्याम रजक ने बिहार की सियासत को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि जदयू के विधायक भाजपा की कार्यशैली से नाराज हैं और बिहार की एनडीए सरकार को गिराना चाहते हैं.

श्याम रजक ने कहा था कि 17 जदयू विधायक राजद के संपर्क में हैं और ये जल्द ही राजद में शामिल होंगे. श्याम रजक ने यहां तक दावा किया कि था भाजपा की कार्यशैली से नाराज जदयू के विधायक बिहार की एनडीए सरकार को गिराना चाहते हैं. लेकिन नाराज जदयू के 17 विधायकों को दल-बदल कानून के अंतर्गत सदस्यता रद्द होने के खतरे से बचाने के लिए फिलहाल रोककर रखा गया है.

श्याम रजक के इस दावे के बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया था

श्याम रजक के इस दावे के बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया था. पलटवार करते हुए जदयू नेताओं ने श्याम रजक के दावों पर कहा था कि वह भ्रामक बयान देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जदयू पूरी तरीके से एकजुट है और भाजपा के साथ मिलकर बिहार में कार्यकाल पूरा करेगी और 5 साल सरकार चलाएगी.

वहीं खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम रजक के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया था. इधर, जीतन राम मांझी के तंज के बाद राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि आप अपनी पार्टी की चिंता करिये राजद के टेंशन में मत रहिए.

कहीं ऐसा तो नहीं बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव आपके ही सभी विधायकों को अपने पाले में कर लें.... राजद प्रवक्ता ने कहा कि मांझी जी पहले अपने विधायकों को बचा लें. वैसे मांझी का मन डोल रहा है. वे कभी भी पाला बदल सकते हैं. वैसे भी वे कहां-कहां रहे हैं यह सबको पता है. बिहार में एनडीए की नैया डगमगा रही है पतवार मांझी के हाथ में है वे बचा सकें तो बचा लें.

टॅग्स :बिहारजीतन राम मांझीहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर)तेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवनीतीश कुमारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा