पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के देश के रक्षामंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिहं बुधवार को भागलपुर के कहलगाँव पहुंचे, जहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर करारा वार किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि लालटेन फूट गई है और तेल बह गया है।
उन्होंने इसके अलावा कहा है कि भारत का विभाजन हुआ, विभाजन नहीं होना चाहिए। उस समय लग रहा था कि जैसे भारत माता के टुकड़े किए जा रहे हो। हम लोग नहीं चाहते थे कि भारत का विभाजन हो, विभाजन के बाद वहां पर जो अल्पसंख्यक रह गए लगातार उन पर जुल्म ढाया जा रहा था।
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी ने ये संकल्प लिया था कि जिस दिन संसद में हमें स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा, हमारे जो भी अल्पसंख्यक उत्पीड़न के बाद वहां से भारत में आएंगे तो हम उन्हें भारत की नागरिकता देंगे और हमने नागरिकता का कानून पास किया।
आपको बता दें, राज्य में चुनाव 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं और तीन चरणों में होंगे। वहीं, नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 71 सीटों के लिए चुनाव होंगे और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया एक से आठ अक्टूबर के बीच चली। प्रदेश विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं।