सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा-कुछ-कुछ बोलते रहते हैं...

By एस पी सिन्हा | Updated: March 14, 2021 19:51 IST2021-03-14T19:49:37+5:302021-03-14T19:51:34+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला किया। शराबबंदी की चर्चा की और सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया।

bihar CM Nitish Kumar lashed out Tejashwi Yadav keeps on saying something patna | सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा-कुछ-कुछ बोलते रहते हैं...

राजनीति करते हैं, लेकिन राजनीति का मतलब किसी खास वर्ग को ले कर चलना नहीं बल्कि सबको साथ लेकर चलना है।

Highlights तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कौन सी विद्वता है, लेकिन कुछ-कुछ बोलते रहता है।राजनीति करते हैं, लेकिन राजनीति का मतलब किसी खास वर्ग को ले कर चलना नहीं बल्कि सबको साथ लेकर चलना है। कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से जदयू राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने का ऐलान करने के बाद कहा कि आगे और भी सोचेंगे।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित पूरे विपक्ष पर हमलावर दिखे।

आज उन्होंने शराबबंदी की चर्चा की और सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम गुस्साते नहीं हैं, लेकिन सदन में जब कुछ सदस्य बीच में टोका-टोकी करते हैं और हम समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मीडिया वाले कहते हैं, हम गुस्सा गए।

उन्होंने कहा कि हमने शराबबंदी की तो कुछ लोग विरोध करते हैं। कहते हैं कि हर जगह शराब की सप्लाई हो रही है। अगर उन्हें जानकारी है तो सूचना दें। मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिये बगैर तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कौन सी विद्वता है, लेकिन कुछ-कुछ बोलते रहता है।

उन्होंने कहा कि हमलोग राजनीति करते हैं, लेकिन राजनीति का मतलब किसी खास वर्ग को ले कर चलना नहीं बल्कि सबको साथ लेकर चलना है। अब उपेन्द्र जी आ गये सबको मिल कर चलना है, आपका कोई ख्वाइश नहीं है. लेकिन हमलोग आपके लिए सोचेंगे न, आपकी प्रतिष्ठा है, आपकी हैसियत है, ऐसे में हमलोग सोचेंगे न।

हमारी जो इच्छा थी, उसे ऐलान कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने मिलन समारोह में उपेन्द्र कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से जदयू राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने का ऐलान करने के बाद कहा कि आगे और भी सोचेंगे।

Web Title: bihar CM Nitish Kumar lashed out Tejashwi Yadav keeps on saying something patna

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे