लाइव न्यूज़ :

चिराग पासवान बोले- रामविलास देश के बड़े नेता, बहुत दिन क्षेत्र में बंधकर की राजनीति, अब जाएं राज्यसभा

By एस पी सिन्हा | Updated: October 29, 2018 15:53 IST

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले में रामविलास पासवान की चुप्पी काफी कुछ कहती है। तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान कम सीट मिलने की बात जरूर कर रहे हैं, लेकिन जब तक किसी दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष विरोध दर्ज नहीं कराता तो तब तक उसकी बात नहीं सुनी जाती। 

Open in App

लोजपा सांसद व पार्टी के संसदीय कमेटी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि मैं चाहता हूं कि मेरे पिता, लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान देश के जाने-माने नेताओं में से एक हैं और उन्होंने बहुत दिनों तक एक क्षेत्र में बंधकर राजनीति की। अब उनका दायरा बड़ा होना चाहिए और उन्हें अब राज्यसभा जाना चाहिए। राज्यसभा में जाने पर वे देशभर में एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान खुद करेंगे

चिराग पासवान ने कहा कि यह मेरी इच्छा है, वैसे इसका अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान खुद करेंगे। खुद के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि जमुई मेरा चुनावी क्षेत्र है और इसबार भी मेरा चुनाव क्षेत्र यही रहेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट है, बिहार में जदयू बड़ी पार्टी है और नीतीश कुमार बड़े राजनेता हैं।

 वहीं भाजपा का भी व्यापक जनाधार है। वे लोग बराबर-बराबर सीटों पर लडें, इसमें हमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, एनडीए के अन्य घटक दलों का भी सम्मान जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभी संख्या तय होना बाकी है। सीटों का बंटवारा करने से पहले लोजपा को सम्मानजनक सीटें मिलनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर गौर करें तो उन्होंने सम्मानजनक बात की है। लोजपा राजग में सम्मानजनक हिस्सा चाहती है।" 

चिराग पासवान ने रखी ये शर्त

चिराग ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय लोजपा को सात सीटें मिली थीं जिनमें से छह पर पार्टी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि अगर लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के नाते बात की जाए तो वे सात से अधिक सीट चाहते हैं। चिराग ने कहा कि हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी सात सीटों की मांग की थी, पर आप जब गठबंधन में शामिल हैं तो उसकी अपनी सीमा और मर्यादा होती है। आपको उसका भी ध्यान रखना होगा। 

चिराग पासवान ने कहा-  हमारी प्राथमिकता गठबंधन को मजबूत करना

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता गठबंधन को मजबूत करना और नरेंद्र मोदी को 2019 में फिर प्रधानमंत्री बनाना है।

इधर, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले में रामविलास पासवान की चुप्पी काफी कुछ कहती है। तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान कम सीट मिलने की बात जरूर कर रहे हैं, लेकिन जब तक किसी दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष विरोध दर्ज नहीं कराता तो तब तक उसकी बात नहीं सुनी जाती। 

रामविलास पासवान की खामोशी काफी कुछ कहती है

उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान ने अभी तक इस फॉर्मूले पर अपना कोई बयान नहीं दिया है, वो खामोश हैं और उनकी खामोशी काफी कुछ कहती हैं। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। तेजस्वी यादव ने लगे हाथ यह भी कह डाला कि रामविलास पासवान हमारे अभिभावक हैं, कम से कम उन्होंने नीतीश कुमार की तरह पीठ में छुरा भोंकने का काम नही किया है।

टॅग्स :रामविलास पासवानलोक जनशक्ति पार्टीबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा