बिहार: बीजेपी विधायक की अजब फरमाइश, शो रूम से सीधे विधानसभा मंगवाई नई गाड़ी, जानिए पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: February 7, 2021 15:16 IST2021-02-07T15:10:59+5:302021-02-07T15:16:19+5:30

बिहार: बीजेपी के विधायक ललन पासवान एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने नई गाड़ी खरीदी है. खास बात ये रही कि उन्होंने इस गाड़ी कि डिलीवरी सीधे विधानसभा परिसर में मंगा ली.

Bihar: BJP MLA Lalan paswan strange demand bought new car delivered at vidhan sabha | बिहार: बीजेपी विधायक की अजब फरमाइश, शो रूम से सीधे विधानसभा मंगवाई नई गाड़ी, जानिए पूरा मामला

बीजेपी विधायक ने शोरूम से विधानसभा परिसर मंगाई नई गाड़ी (फोटो- फेसबुक)

Highlightsबीजेपी विधायक ललन पासवान ने शोरूम से सीधे नई गाड़ी विधानसभा परिसर मंगवाई, चर्चा में छाएइससे पहले विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद लालू यादव की ओर से जेल से उन्हें फोन करने की बात भी खूब सुर्खियों में रही थीडिलीवरी के बाद ललन पासवान स्कॉर्पियो पर सवार हुए और सबसे पहले विधानसभा परिसर का चक्कर लगाया

पटना: बिहार विधानसभा के सौ वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. विधानसभा के परिसर में जहां अधिकारी और विधायक घूम-घूम कर दूधिया रौशनी और सजावट को देख रहे थे, वहीं भाजपा के एक विधायक ललन पासवान ने शोरूम से विधानसभा परिसर में ही नई गाड़ी मंगवा ली. 

इस गाड़ी के विधानसभा में पहुंचने के बाद अब तरह तरह की चर्चा हो रही है. बता दें कि भाजपा विधायक ललन पासवान ने यह खुलासा कर सनसनी फैला दी थी कि लालू यादव ने जेल में रहते हुए उन्हें फोन किया. 

इतना ही नहीं ललन पासवान ने ये भी दावा किया था राजद प्रमुख ने उन्हें नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने के लिए कहा था. इस खुलासे के बाद भाजपा विधायक ललन पासवान ने लालू यादव के खिलाफ कंप्लेंट भी दर्ज कराई थी. 

ललन पासवान पहली बार विधायक बने हैं

पिरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान पहली बार विधायक बने है. विधायक विधानसभा के सौ वर्ष पूरे होने पर पटना पहुंचे. सदन के परिसर में पहुंचने के बाद विधायक ललन पासवान ने नई स्कॉर्पियो गाड़ी ऑर्डर कर दी. 

इतना ही, शोरूम के मालिक से कहा कि वे गाड़ी सदन परिसर में दे जाएं. विधायक की फरमाइश सुनते ही शोरूम मालिक की हाथ पांव फूलने लगा. हालांकि विधायक द्वारा एंट्री की बंदोबस्त के बाद शोरूम के कर्मचारी गाड़ी सदन के परिसर में लेकर आ गए.

वहीं, विधानसभा परिसर में गाड़ी की डिलीवरी लेने के बाद विधायक जी की खुशी का ठिकाना नहीं था. डिलीवरी के साथ तुरंत स्कॉर्पियो पर सवार हुए और सबसे पहले विधानसभा परिसर का चक्कर लगाया. 

विधानसभा परिसर में क्यों मंगवाई गाड़ी?

दरअसल, बिहार विधानसभा के 100 साल पूरे होने के मौके पर विधायक इसे अपने लिए भी यादगार बनाना चाहते थे, लिहाजा उन्होंने डिलीवरी के लिए विधानसभा परिसर को चुना. 

विधायक ललन पासवान की गाड़ी जब विधानसभा परिसर पहुंची तो उस पर एंट्री स्टीकर नहीं था. लिहाजा उन्हें इसके लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ी. गाड़ी सदन परिसर के भीतर मंगाने के मसले पर विधायक ललन पासवान ने सफाई दी है.

विधायक पासवान ने कहा कि उनका सपना गाड़ी खरीदने का था. इसी के साथ उन्होंने कहा कि यह विधानसभा उनके लिए मंदिर के सामान है. मैंने इसलिए यहां गाड़ी मंगवाई.

Web Title: Bihar: BJP MLA Lalan paswan strange demand bought new car delivered at vidhan sabha

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे