लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा चुनावः पीएम मोदी और सीएम नीतीश कसम तो किसानों की खाते हैं, लेकिन फायदा बिचौलियों को पहुंचाते हैं, रणदीप सुरजेवाला का हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: September 24, 2020 15:25 IST

प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार कसम तो किसानों की खाते हैं, लेकिन फायदा बिचौलियों को पहुंचाते हैं. बिहार को प्रधानमंत्री मोदी, सुशील मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार बर्बाद कर दिया है.

Open in App
ठळक मुद्देकेन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. सुरजेवाला ने कहा कि तीन काले कानून के माध्यम से मोदी और नीतीश बाबू किसानों को तबाह कर रहे हैं. जो किसान का नहीं वो किसी का नहीं, खेत खलिहान को पूंजीपतियों कि गिरवी रखने वाला यह कानून है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल लगातार मुद्दों को लपक कर सरकार को घेरने में लगी है. किसान बिल को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पटना में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला वाला ने केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार कसम तो किसानों की खाते हैं, लेकिन फायदा बिचौलियों को पहुंचाते हैं. बिहार को प्रधानमंत्री मोदी, सुशील मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार बर्बाद कर दिया है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तीन काले कानून के माध्यम से मोदी और नीतीश बाबू किसानों को तबाह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो किसान का नहीं वो किसी का नहीं, खेत खलिहान को पूंजीपतियों कि गिरवी रखने वाला यह कानून है. उन्होंने कहा कि कृषि बिल का विरोध करने पर किसानों को सड़क पर पीटा जा रहा है.

संसद में सवाल उठाने पर आवाज को दबाया जा रहा है

संसद में सवाल उठाने पर आवाज को दबाया जा रहा है. किसान खेत मजदूर और दुकानदारों की बुलंद आवाज को बहुमत से प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार गुंडागर्दी कर दबा नहीं सकते हैं. किसान बिल के समर्थन में कांग्रेस बिहार की सड़कों पर राजद के साथ उतरेगी.

उन्होंने कहा है कि 25 सितंबर को होने वाले किसानों के आंदोलन का पार्टी समर्थन करेगी. कांग्रेस भी कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. उन्होनें बताया कि पार्टी 28 सितंबर से धरना प्रदर्शन करेगी जो 31 अक्टूबर तक चलेगा. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर किसानों का हस्ताक्षर अभियान चलाएगी.

उन्होंने कहा कि किसानों का हस्ताक्षर राष्ट्रपति को भेजा जाएगा. काले कानून को लाकर हरित क्रांति आंदोलन के खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के हाथों खेत खलिहान गिरवी रखने का षड्यंत्र कर रही है. उन्होंने कहा कि जो किसान का नहीं वो किसी का नहीं, खेत खलिहान को पूंजीपतियों कि गिरवी रखने वाला यह कानून है.

62 करोड़ किसान विरोध कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि सब चंगा

सुरजेवाला ने कहा कि 62 करोड़ किसान विरोध कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि सब चंगा है. देश में कोरोना, सीमा पर चीन और खेती पर प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश हमलावर हैं. 2006 में नीतीश कुमार ने खेती का सत्यानाश करने के लिए शुरू किया था.

इस घुन ने पूरे देश को डंस लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी खेती नहीं की है. उनको किसानों का दर्द क्या पता रहेगा. केंद्रीय कृषि मंत्री के नरेंद्र सिंह तोमर के पास खेत नहीं है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री खेती नहीं करते हैं. उनको क्या पता है किसानों का दर्द क्या होता है. मैं खेती करता हूं मुझे पता है कि बिहार से सस्ते में अनाज खरीदकर बिचौलियों दूसरे राज्यों में अधिक रेट पर ले जाकर बेचते है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसान कानून में एमएसपी जोड़वाये नहीं तो गठबंधन तोडे़ और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसानों के साथ धोखेबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश लुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक धोखा है, जिसे बिहार की जनता माफ नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि अगर किसान कानून में नीतीश कुमार एमएसपी शब्द जोड़वा देंगे तो कांग्रेस अपना आंदोलन वापस ले लेगी. विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर मचे बवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार में महागठबंधन एकजुट हमारी सभी घटक दल एकजुट और जल्दी ही सबकुछ का ऐलान कर दिया जाएगा.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०पटनाकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आरजेडीजेडीयूरणदीप सुरजेवालानीतीश कुमारनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा