लाइव न्यूज़ :

Bihar Assembly election: सियासी संग्राम, पोस्टरवार से तीखा वार, पटना की सड़कें पोस्टरों से पटीं

By एस पी सिन्हा | Updated: September 23, 2020 18:37 IST

चार दिन पहले ही नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पोस्टर लगा था. लेकिन अब हूबहू निगेटिव पोस्टर लगाया गया है. लगाने वादे का कोई चर्चा पोस्टर पर नहीं है. आज सुबह-सुबह पटना की सड़कों पर नजारा बिल्कुल बदला-बदला दिखा.

Open in App
ठळक मुद्देविधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल रोज नए-नए पोस्टर लगा रहे हैं, लेकिन रातों-रातों हूबहू पोस्टर का कैप्शन बदल जा रहा है.‘न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की जीत पक्की’ हूबहू वैसे ही पोस्टरों पर आज लिखा है कि नीतीश कुमार के डीएनए में ही गड़बड़ है.’राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार को बिहार पर भार बताते हुए तंज कसा गया था.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एक राजनीतिक लड़ाई सड़कों पर लड़ी जा रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल रोज नए-नए पोस्टर लगा रहे हैं, लेकिन रातों-रातों हूबहू पोस्टर का कैप्शन बदल जा रहा है.

चार दिन पहले ही नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पोस्टर लगा था. लेकिन अब हूबहू निगेटिव पोस्टर लगाया गया है. लगाने वादे का कोई चर्चा पोस्टर पर नहीं है. आज सुबह-सुबह पटना की सड़कों पर नजारा बिल्कुल बदला-बदला दिखा.

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाथ जोडे़ पोस्टर, जिसमें कल तक प्रधानमंत्री मोदी के बयानों से हवाले से लिखा था कि ‘नीतीश जी जैसे सहयोगी हो तो कुछ भी संभव है.’ एक और दूसरे पोस्टर में लिखा गया कि आधुनिक बिहार को गढ़ने में नीतीश जी की अहम भूमिका है.’ कैप्शन में लिखा गया था कि ‘न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की जीत पक्की’ हूबहू वैसे ही पोस्टरों पर आज लिखा है कि नीतीश कुमार के डीएनए में ही गड़बड़ है.’

लालू प्रसाद यादव  व उनके परिवार को बिहार पर भार बताते हुए तंज कसा गया था

इसके पहले सत्ता पक्ष के समर्थन में लगाए गए पोस्‍टरों व होर्डिंग्‍स में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार को बिहार पर भार बताते हुए तंज कसा गया था. ऐसी एक होर्डिंग तो लालू के बेटे तेज प्रताप यादव को चिढ़ाने के लिए उनके बंगले के पास भी लगा दी गई है.

बिस्कोमान गोलंबर के पास कई पोस्टर लगा है. जिस पर लिखा गया है कि’’ नीतीश कुमार के डीएनए में ही गड़बड़ है. पीएम मोदी ‘’मारते रहे बस पलटी, नीतीश की हर बात कच्ची.’’ एक और पोस्टर लगाया गया और उस पर लिखा गया है कि ‘’मोदी जी आपकी पार्टी को बिहार की जनता ने विपक्ष में बैठाया था. फिर सत्ता की मलाई कैसे खा रहे हैं- बिहार की जनता.’’ ‘’नीतीश जी जैसे सहयोगी हो तो कुछ भी संभव है-पीएम.’’

बिहार की राजनीति में एक नई चीजें देखने को मिल रही है

बिहार की राजनीति में एक नई चीजें देखने को मिल रही है वह है बेनामी पोस्टर. एक तरह से बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बेनामी पोस्टर वार छिड़ चुका है. राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर लगे पोस्टर में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की तस्वीरें थीं.

पोस्टर के द्वारा लालू परिवार पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि ‘एक ऐसा परिवार जो बिहार पर भार’. आज पटना की सड़कों पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को घेरती होर्डिंग्‍स नजर आ रहीं हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह कहते कोट किया गया है कि नीतीश कुमार के डीएनए में ही खोट है. नीचे लिखा है- मारते रहे बस पलटी, नीतीश की हर बात कच्‍ची.

होर्डिंग में बीते विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए उस डीएनए वाले बयान का संदर्भ लिया गया है, जिसे तब नीतीश कुमार ने बिहार की अस्मिता से जोडकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था. तब नीतीश कुमार महागठबंधन में लालू प्रसाद यादव के साथ थे. 

नीतीश कुमार के खिलाफ लगाई गईं ताजा होर्डिंग्‍स को लालू परिवार के खिलाफ लगाई गई उस नई होर्डिंग का भी पलटवार मामना जा रहा है, जिसमें 'एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार' नारा देकर लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार पर हमला किया गया है. इस नारे के साथ एक होर्डिंग में लालू को जेल में दिखाया गया हौ तो दूसरे में लालू परिवार को 'लूट एक्‍सप्रेस' पर सवार.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०पटनानरेंद्र मोदीनीतीश कुमारलालू प्रसाद यादवतेज प्रताप यादवतेजस्वी यादवराबड़ी देवीमीसा भारतीजेडीयूभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आरजेडीसुशील कुमार मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा