लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा चुनावः राजनीति का नया केंद्र रांची का रिम्स अस्पताल, लालू से मिलने के लिए लग रहा जमावड़ा, राजद विधायक क्वारंटाइन 

By एस पी सिन्हा | Updated: September 3, 2020 15:09 IST

लालू से मिलने रांची आईं बिहार के बाराचट्टी की विधायक समता देवी को रांची जिला प्रशासन ने 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रांची जिला प्रशासन ने समता देवी को हटिया गेस्ट हाउस में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है.

Open in App
ठळक मुद्देसमर्थकों, दो अंगरक्षकों और एक सहायिका के साथ राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाजरत राजद अध्यक्ष से मिलने के लिए रांची पहुंची थीं.विधायक के साथ उनके दो बॉडीगार्ड और एक महिला सहायक को भी क्वारंटाइन किया गया है. लालू के बंगले के बाहर और आसपास मजमा लगाने वाले अन्य लोग भी सकते में आ गए हैं.

रांचीः बिहार की राजनीति इन दिनों रांची के रिम्स में शिफ्ट है. बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट पक्का करने के लिए लालू से मिलने आने वाले लोग जब झारखंड की हेमंत सरकार के लिए भी सिरदर्द साबित होने लगे तो सरकार ने अब लालू के बंगले के बाहर निगरानी व सख्ती बढ़ा दी है.

इसी सिलसिले में लालू से मिलने रांची आईं बिहार के बाराचट्टी की विधायक समता देवी को रांची जिला प्रशासन ने 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रांची जिला प्रशासन ने समता देवी को हटिया गेस्ट हाउस में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है.

विधायक अपने समर्थकों, दो अंगरक्षकों और एक सहायिका के साथ राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाजरत राजद अध्यक्ष से मिलने के लिए रांची पहुंची थीं. विधायक के साथ उनके दो बॉडीगार्ड और एक महिला सहायक को भी क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ ही लालू के बंगले के बाहर और आसपास मजमा लगाने वाले अन्य लोग भी सकते में आ गए हैं.

सख्ती का निर्देश दिए जाने के बाद से ही वहां आवाजाही कम हो गई

वैसे एक दिन पहले लालू के बंगले के बाहर दंडाधिकारी तैनात किए जाने और सख्ती का निर्देश दिए जाने के बाद से ही वहां आवाजाही कम हो गई है. जिसके बाद अब जदयू ने झारखंड सरकार पर करारा हमला किया है. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि झारखंड की सरकार लालू के इशारे पर दलितों के साथ गलत व्यवहार कर रही है.

उन्होंने कहा कि लालू यादव के बडे़ बेटे तेजप्रताप यादव लालू से मिलने जाते हैं तो उन्हें होम क्वारंटाइन नहीं किया जाता, लेकिन एक दलित महिला विधायक लालू से मिलने जाती है तो उन्हें होम क्वारेंटाइन किया जाता है. मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि झारखंड सरकार और लालू की पार्टी मिलकर दोहरी नीति क्यों अपना रही है?

एक तरफ तेजप्रताप यादव को होटल में ठहराया जाता है तो दूसरी और महिला विधायक को होम क्वारंटाइन कर लिया जाता है. मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि राजद ने राजनीति में नवसामंत का चेहरा दिखाया है और इसका जवाब राजद को देना ही चाहिए.

यादव से मिलने हर दिन बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता बिहार से रिम्स पहुंच रहे

यहां उल्लेखनीय है कि रिम्स के निदेशक आवास में इलाज के लिए रह रहे सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने हर दिन बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता बिहार से रिम्स पहुंच रहे हैं. कोई टिकट की आस में लालू के पास अपना बायोडाटा जमा कराने आ रहा है तो कोई अपने करीबियों को टिकट दिलाने की फरियाद लेकर.

रिम्स के आसपास झारखंड और बिहार दोनों ही राज्यों के राजद नेताओं का मजमा लगने और सरकार व प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर झारखंड में भी राजनीति कई दिनों से गर्म है. भाजपाई इसे मुद्दा बनाते हुए हेमंत सरकार को लगातार घेर रहे हैं.

रांची के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि विधायक समता देवी ने झारखंड आने से पूर्व परमिशन नहीं लिया था. इसी कारण यह कार्रवाई की गई है. उन्हें सूचना मिली थी कि विधायक स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरी हैं. इसके बाद एडीएम स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां विधायक से पूछताछ करने के बाद क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया. 

किसी बीमार व्यक्ति से मुलाकात करने रिम्स पहुंची थीं

वहीं, विधायक समता देवी ने बताया कि वह किसी बीमार व्यक्ति से मुलाकात करने रिम्स पहुंची थीं, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया है. हालांकि सूत्रों से जानकारी मिली है कि बाराचट्टी विधायक समता देवी लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स पहुंची थीं, बुधवार दोपहर लालू प्रसाद यादव से उनकी मुलाकात भी हुई.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सीम्ह ने भी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. आज निदेशक बंगले के बाहर बीते दिनों की अपेक्षा भीड कम दिखी, लेकिन बिहार व हिमाचल प्रदेश की गाडियां बंगले के बाहर लगी दिखी हैं. इसबीच, झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि झारखंड में कानून का राज समाप्त हो गया है.

रांची में कैली बंगले में रह रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने वाले लोगों का तांता लग रहा है. यहां राजद झारखंड के प्रदेश अध्‍यक्ष अभय सिंह मुलाकातियों को पिछले दरवाजे से एंट्री दिला रहे हैं. जेल मैनुअल की धज्जियां उड रही है.

लालू यादव कैद होने के बाद भी बिहार चुनाव अभियान का संचालन कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्‍ता ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्रवाई की मांग की है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है कि मुख्‍यमंत्री जी और कितना सबूत चाहिए.

यहां बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद नेता टिकट के लिए लालू से मिलना चाहते हैं. विगत दिनों बॉलीवुड अभिनेता अली खान भी लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंचे थे. इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए राजद के नेता विधानसभा टिकट के लिए रांची की दौड़ लगा रहे हैं.

रांची में राजद प्रमुख चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव भर्ती हैं और अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे हैं. रिम्‍स के पेइंग वार्ड के बाद उन्‍हें रिम्‍स निदेशक के कैली बंगले में शिफ्ट किया गया है. यहां हर दिन लालू प्रसाद यादव की एक झलक पाने को राजद नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०पटनालालू प्रसाद यादवझारखंडहेमंत सोरेनआरजेडीतेज प्रताप यादवतेजस्वी यादवराबड़ी देवी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा