Bihar Assembly election 2020: कुछ लोग परिवार के भलाई में, हमारे लिए पूरा बिहार एक परिवार, सीएम नीतीश का लालू यादव पर हमला
By एस पी सिन्हा | Updated: September 22, 2020 15:12 IST2020-09-22T15:12:40+5:302020-09-22T15:12:40+5:30
नीतीश कुमार से सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग केवल सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहते हैं. केवल ट्वीट कर कुछ भी कहते रहते हैं.

बिहार की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है. जनता सरकार के विकास का सारा काम देख रही है. (file photo)
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू परिवार पर बड़ा हमला किया. सूबे में स्वास्थ्य सेवा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले और अब बहुत अंतर हुआ है.
बिहार में कई योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग परिवार के भलाई में ही लगे रहते हैं, हमारे लिए पूरा बिहार एक परिवार है. नीतीश कुमार से सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग केवल सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहते हैं. केवल ट्वीट कर कुछ भी कहते रहते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों को बिहार में क्या हो रहा है न जानते हैं और न ही जानने की कोशिश ही करते हैं. उन्होनें कहा कि बिहार में स्वास्थ्य से लेकर भवन निर्माण, पुलिस विभाग समेत तमाम महकमों में काम किया गया है. लेकिन किसी को ये सब पता नहीं हैं. बस केवल ट्वीट कर बोलना जानते हैं. लेकिन बिहार की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है. जनता सरकार के विकास का सारा काम देख रही है.
कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भी इशारों में हमला बोला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भी इशारों में हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ लोग परिवारवाद में लगे रहते हैं. उन्हें केवल अपने बेटा-बेटी और परिवार से ही लेना-देना है, केवल परिवार का भला करना ही जानते हैं. बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि पूरा बिहार हमारा परिवार है और हम दिन रात सूबे की भलाई के लिए ही काम करते हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम तो चाहते हैं लोग बोलने वालों से पूछें कि पहले हेल्थ सेवा की क्या स्थिति थी. उनके राज में 39 लोग अस्पताल जाते थे, आज 10 हजार लोग साल भर में जा रहे हैं. जब इन लोगों का राज-पाट था तो शिशु मृत्यु दर थी उसमें भी अब भारी कमी आई है.
एक दिन में एक लाख 94 हजार से अधिक जांच हुए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाम लिये बगैर कहा कि कुछ से कुछ बोलने वाले अब जाने ले कि बिहार ने कोरोना जांच में रिकार्ड बनाया है. एक दिन में एक लाख 94 हजार से अधिक जांच हुए हैं. अब क्यों नहीं बोल रहे? पहले तो कुछ से कुछ बोल रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि किसी को मजबूरी में इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पडे, हम इसके लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने पिछले साल पटना जलजमाव पर बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों की आदत है आलोचना करना, दूसरे शहर में पानी आती है तो चर्चा नहीं होती है.
पटना में आग थोड़ा भी पानी आ गया तो चर्चा होती है. चर्चा करने वाले चर्चा करते रहे. हम सेवा में विश्वास करते हैं. सबके सहयोग से बिहार विकसित राज्य बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता आगे मौका देगी तो काम करते रहेंगे, जनता मालिक है. विपक्ष पर अटैक करते हुए कहा कि बोलने से कुछ नहीं होता है. लालू परिवार पर हमला जारी रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अपना समय भूल गए क्या, मौका मिला तो क्या किए थे?