Bihar Assembly election 2020: बिहार में सियासत शुरू, लालू यादव का ट्वीट, खांटी अंदाज में पहेली बुझाई है, बुझो तो जाने!

By एस पी सिन्हा | Published: June 8, 2020 07:10 PM2020-06-08T19:10:16+5:302020-06-08T19:35:35+5:30

ट्वीट के माध्यम से लालू प्रसाद यादव लगातार हमला बोल रहे हैं. वहीं प्रवासी मजदूरों को भी लेकर लालू यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला था. 

Bihar Assembly election 2020 Lalu Yadav tweet rjd jdu nitish kumar migrant laborers | Bihar Assembly election 2020: बिहार में सियासत शुरू, लालू यादव का ट्वीट, खांटी अंदाज में पहेली बुझाई है, बुझो तो जाने!

लालू ने कहा है कि कोरोना भले ही ना भागा हो लेकिन मुख्यमंत्री जनता को मझधार में छोड कर भाग गए हैं. (file photo)

Highlightsइसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव ने एकबार फिर से ट्वीट कर अपने खाटी अंदाज में पहेली बुझाई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा है कि देश के किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री 83 दिनों से घर के बाहर नहीं निकला है. कोरोना काल में लालू जो पहेली बुझा रहे हैं, वह दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला है.

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ट्वीट के बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई है. लालू यादव कोरोना संकट के इस काल में बिहार के नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. ट्वीट के माध्यम से लालू प्रसाद यादव लगातार हमला बोल रहे हैं. वहीं प्रवासी मजदूरों को भी लेकर लालू यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला था. 

इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव ने एकबार फिर से ट्वीट कर अपने खाटी अंदाज में पहेली बुझाई है. कोरोना काल में लालू जो पहेली बुझा रहे हैं, वह दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा है कि देश के किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री 83 दिनों से घर के बाहर नहीं निकला है.

लालू ने कहा है कि कोरोना भले ही ना भागा हो लेकिन मुख्यमंत्री जनता को मझधार में छोड कर भाग गए हैं. राजद प्रमुख ने नीतीश कुमार को रणछोड़ बताते हुए तंज कसा है. बूझो तो जाने?

उधर, लालू यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि आप चारा खाने एवं अलकतरा पीने की वजह से लॉक डाउन में लॉकअप में हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बूझो तो जाने?, किस प्रदेश के मुख्यमंत्री दम्पत्ति का पुत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री रहा है. जो हर आपदा में मौज मस्ती के लिए बिहार की जनता से कोसों दूर रहता है. आप चारा खाने एवं अलकतरा पी जाने के कारण लॉक डाउन में लॉकअप में हैं. इसलिए आप वीडियो कॉन्फ्रेंस से मिल भी नही पा रहे हैं.

Web Title: Bihar Assembly election 2020 Lalu Yadav tweet rjd jdu nitish kumar migrant laborers

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे