लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा चुनावः नीतीश को खुद नहीं मालूम कहाँ-कहाँ, कब-कब, क्यों, कैसे और किसलिए पलटियाँ मारी है?, लालू का ट्वीट

By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2020 14:39 IST

लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट के माध्यम से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पलटीमार की संज्ञा देते हुए तंज कसा है. लालू ने लिखा है कि नीतीश कुमार को खुद नहीं मालूम कि उन्‍होंने कहां-कहां, कब-कब, क्यों, कैसे और किसलिए पलटिया मारी हैं?

Open in App
ठळक मुद्देलालू ने जो पोस्टर पोस्ट किया है उसमें नीतीश कुमार की दो तस्वीर है एक को नीतीश कुमार की अंतरात्मा बताया गया है दूसरे नीतीश कुमार हैं और पीछे सुशील मोदी हैं.पोस्टर में नीतीश कुमार को यह कहते हुए दिखाया गया है कि मिट्टी में मिल जाऊंगा भाजपा में नहीं जाऊंगा. नीतीश कुमार की अंतरात्मा कहती है अरे कितनी बार मिट्टी में मिलाएगा बे, अपनी अंतरात्मा और डीएनए नहीं जानते क्या? पलटू कहीं का.

पटनाः कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अब सियासी दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. चुनावी अखाडे़ में उतरने से पहले अब सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है.

पार्टी बदलने का खेल भी चालू होने के साथ ही विधानसभा चुनाव के नजदीक देख आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भले ही जेल में कैद हो, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव से पहले काफी सक्रिए हो गए हैं. वे लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिए हैं और अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला करने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं. 

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पलटीमार की संज्ञा देते हुए तंज कसा

लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट के माध्यम से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पलटीमार की संज्ञा देते हुए तंज कसा है. लालू ने लिखा है कि नीतीश कुमार को खुद नहीं मालूम कि उन्‍होंने कहां-कहां, कब-कब, क्यों, कैसे और किसलिए पलटिया मारी हैं?

उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ एक पोस्टर भी जारी किया है. लालू ने जो पोस्टर पोस्ट किया है उसमें नीतीश कुमार की दो तस्वीर है एक को नीतीश कुमार की अंतरात्मा बताया गया है दूसरे नीतीश कुमार हैं और पीछे सुशील मोदी हैं.

पोस्टर में नीतीश कुमार को यह कहते हुए दिखाया गया है कि मिट्टी में मिल जाऊंगा भाजपा में नहीं जाऊंगा. इस पर नीतीश कुमार की अंतरात्मा कहती है अरे कितनी बार मिट्टी में मिलाएगा बे, अपनी अंतरात्मा और डीएनए नहीं जानते क्या? पलटू कहीं का. पीछे सुशील मोदी कहते हैं ठोको ताली.

राजद के साथ महागठबंधन में रहे नीतीश कुमार के बयानों की याद दिलाता है

लालू का यह तंज बीते विधानसभा चुनाव के दौरान राजद के साथ महागठबंधन में रहे नीतीश कुमार के बयानों की याद दिलाता है. तब उन्‍होंने भाजपा के खिलाफ जमकर बयान दिए थे. उसी दौरान उन्‍होंने भाजपा में कभी नहीं जाने की बात कही थी.

चुनाव प्रचार के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश कुमार पर डीएनए के चर्चित कटाक्ष को तब नीतीश कुमार ने बिहार के डीएनए से जोडा था. इसके बाद उनकी पहल पर पूरे बिहार से केंद्र सरकार के पास डीएनए की जांच के लिए नाम भेजे गए थे.

यहां बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर तेजस्वी यादव भी अक्सर उन पर हमलावर होते हैं. दरअसल लालू यादव के बेटे और तेजस्वी यादव ने श्याम रजक के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नीतीश कुमार के उस बयान की याद दिलाई थी, जिसमें उन्होंने भाजपा के साथ नहीं जाने और मिट्टी में मिल जाने की बात कही थी.

तेजस्वी ने कहा था कि वह जल्द ही नीतीश कुमार का यह पुराना बयान वाला वीडियो जनता को दिखाएंगे. अब लालू यादव ने तेजस्वी के उसी बयान के बाद यह कार्टून वाला अटैक नीतीश पर बोला है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के इस ट्वीट के पलटवार में अब जदयू के पलटवार की प्रतीक्षा है. आगामी विधानसभा चुनाव के पहले गरमाते माहौल में अब जदयू अपने सुप्रीमो के पक्ष में क्‍या जवाब देता है, यह देखना शेष है. 

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०पटनालालू प्रसाद यादवनीतीश कुमारसुशील कुमार मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयूआरजेडीकांग्रेसलोक जनशक्ति पार्टीजीतन राम मांझीतेजस्वी यादवरामविलास पासवानचिराग पासवानतेज प्रताप यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा