लाइव न्यूज़ :

Bihar Assembly election 2020: संशय में तेजस्वी यादव, बुलाई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक, कहा-मुख्यमंत्री की दावेदारी पर समझौता नहीं 

By एस पी सिन्हा | Updated: July 9, 2020 19:49 IST

चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में हर हाल में चुनाव कराया जाएगा. आयोग के फैसले के बाद तेजस्वी यादव ने आनन-फानन में अपनी पार्टी की बैठक बुलाई. इस बैठक में उन्होंने आगे की रणनीति पर विचार कर नेताओं को होमवर्क सौंपा.

Open in App
ठळक मुद्देदो टूक जवाब देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर उनकी पार्टी कोई समझौता नहीं करने जा रही है. बिहार में चुनाव कराये जाने को लेकर भी उन्होंने कहा था कि बिहार में कोरोना संकट के कारण हालत खराब है.ऐसे में चुनाव कराना ठीक नहीं है. चुनाव को लेकर लोगों के जीवन को खतरा में नहीं डाला जा सकता है.

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के रुख से अब यह स्पष्ट हो गया है कि चुनाव वक्त पर ही होने जा रहा है. हालांकि तेजस्वी यादव ने फिलहाल कोरोना संकट के बीच चुनाव नहीं कराने की मांग रखी थी.

लेकिन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में हर हाल में चुनाव कराया जाएगा. आयोग के फैसले के बाद तेजस्वी यादव ने आनन-फानन में अपनी पार्टी की बैठक बुलाई. इस बैठक में उन्होंने आगे की रणनीति पर विचार कर नेताओं को होमवर्क सौंपा.

वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार के नाम पर सवाल उठा रहे नेताओं और पार्टियों को उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर उनकी पार्टी कोई समझौता नहीं करने जा रही है. 

तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस मसले पर कोई मोल-जोल नहीं होगा. बिहार में चुनाव कराये जाने को लेकर भी उन्होंने कहा था कि बिहार में कोरोना संकट के कारण हालत खराब है. ऐसे में चुनाव कराना ठीक नहीं है. चुनाव को लेकर लोगों के जीवन को खतरा में नहीं डाला जा सकता है.

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा था कि वह लाशों के ढेर पर चुनाव कराना चाहते हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा था कि वह लाशों के ढेर पर चुनाव कराना चाहते हैं. आखिर किस बात की इतनी जल्दबाजी है. मुख्यमंत्री को डर लगा रहा है कि कही ऐसे में राष्ट्रपति शासन न लग जाए.

उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला पार्टी ने लिया है. तेजस्वी ने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाओं को नकार नहीं सकते. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर विवाद खड़ा कर रहे लोग चुनावी मौसम में चर्चे में बने रहना चाहते हैं.

उन्होंने कहा है कि राजद पर जातिवादी राजनीति का आरोप लगाने वाले लोग जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं. जाति का खेल देखना हो तो नीतीश जी की पार्टी में जाकर देखिये. एक ही जाति के लोग पार्टी के तमाम प्रमुख पदों पर बैठे हैं.

सरकारी नौकरियों में एक ही जिले के और एक ही जाति के लोगों की नियुक्तियां हो रही हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि गठबंधन के कारण राजद सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने जा रही है. उसके पास सीमित विकल्प होंगे, लेकिन इसके बावजूद सभी वर्गों के लोगों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की जायेगी.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०बिहारपटनाआरजेडीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयूनीतीश कुमारलालू प्रसाद यादवसोनिया गाँधीजेपी नड्डालोक जनशक्ति पार्टीचिराग पासवानरामविलास पासवान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा