'बंगाल जल रहा है और ममता दिल्ली में राजनीति कर रहीं हैं'

By भाषा | Updated: March 29, 2018 03:26 IST2018-03-29T03:26:09+5:302018-03-29T03:26:09+5:30

प्रकाश जावड़ेकर ने जुलूस के दौरान हुई हिंसा की कथित तस्वीरें दिखाते हुए कहा, 'बंगाल जल रहा है और ममता दिल्ली में राजनीति कर रही हैं। यह उसी तरह है कि रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था।'

Bengal is burning and Mamata is doing politics in Delhi says prakash javadekar | 'बंगाल जल रहा है और ममता दिल्ली में राजनीति कर रहीं हैं'

'बंगाल जल रहा है और ममता दिल्ली में राजनीति कर रहीं हैं'

नई दिल्ली, 29 मार्चः पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा की घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि जब उनका राज्य जल रहा है वह राष्ट्रीय राजधानी में 'राजनीति कर रही हैं।' बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में रामनवमी के शांतिपूर्ण जुलूस पर तृणमूल कांग्रेस से जुडे असामाजिक तत्वों ने हमला किया।

उन्होंने जुलूस के दौरान हुई हिंसा की कथित तस्वीरें दिखाते हुए कहा, 'बंगाल जल रहा है और ममता दिल्ली में राजनीति कर रही हैं। यह उसी तरह है कि रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था।' उन्होंने कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोग न केवल भगवान राम के निर्दोष श्रद्धालुओं को निशाना बना रहे हैं बल्कि उन्होंने पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया। 

मंत्री ने हिंसा में घायल डीएसपी स्तर के एक अधिकारी की तस्वीर भी दिखायी। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार इतनी हिंसा के बावजूद इस बारे में कुछ भी नहीं कर रही है। मंत्री जावड़ेकर ने ममता पर राज्य के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया और कहा कि ‘‘तृणमूल सुप्रीमो का यह रवैया जनादेश का अपमान है।’’ 

उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के पद और संविधान की शपथ का भी अपमान है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राजनीति करने के लिए स्वतंत्र हैं और बीजेपी उसका जवाब देने में पर्याप्त रूप से सक्षम है। यद्यपि किसी को भी राज्य और अपने संवैधानिक कर्तव्यों की कीमत पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

वहीं गत वर्ष बीजेपी में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल राय ने भी राज्य की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर ममता पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपना संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करने की बजाय तीसरा मोर्चा बनाने के लिए दिल्ली में हैं।

Web Title: Bengal is burning and Mamata is doing politics in Delhi says prakash javadekar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे