हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर का नहीं राम का वंशज, पूजा पद्धति अलग: गिरिराज सिंह

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 25, 2018 07:25 PM2018-02-25T19:25:37+5:302018-02-25T19:28:32+5:30

गिरिराज सिंह ने कहा, ओवैसी के दिल में मोहम्मद अली जिन्ना का जिन्न प्रवेश कर गया है इसलिए वो देश को तोड़ना चाहते हैं।

Ayodhya dispute: Giriraj Singh targets on Asaduddi Owaisi says Hindustan's Muslims not Babar's descendants of Ram | हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर का नहीं राम का वंशज, पूजा पद्धति अलग: गिरिराज सिंह

हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर का नहीं राम का वंशज, पूजा पद्धति अलग: गिरिराज सिंह

नई दिल्ली, 25 फरवरी: अयोध्या के विवादित स्थल पर मस्जिद बनाने के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी से पूछा है कि, वो तो मक्का-मदीना जाएंगे हम कहां जाएंगे? क्या पाकिस्तान में राम मंदिर बनेगा? गिरिराज का ये हमला यहीं नहीं रुका उन्होंने कहा, ओवैसी के दिल में मोहम्मद अली जिन्ना का जिन्न प्रवेश कर गया है इसलिए वो देश को तोड़ना चाहते हैं।

इसके अलावा ट्वीट कर गिरीराज ने कहा कि, भारत के अंदर कोई मुसलमान बाबर का वंशज नहीं है, कोई मुसलमान विदेशी नहीं है। हिंदुस्तान का मुसलमान राम का वंशज है, हमारे पूर्वज एक हैं, पूजा पद्धती अलग हो सकती है। 



बता दें कि इससे पहले दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा था, सुप्रीम कोर्ट आस्था के आधार पर नहीं बल्कि सबूतों के आधार पर अपना फैसला देगी। विवादित ढांचे पर बाबरी मस्जिद ही बनेगी।

Web Title: Ayodhya dispute: Giriraj Singh targets on Asaduddi Owaisi says Hindustan's Muslims not Babar's descendants of Ram

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे