लाइव न्यूज़ :

औरंगाबाद में कोविड सेंटर में महिला मरीज से अभद्रता करने वाला डॉक्टर बर्खास्त, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2021 21:01 IST

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में यह घोषणा की. भाजपा की मनीषा चौधरी ने कहा कि औरंगाबाद में कोविड सेंटर में महिला के साथ डॉक्टर ने बलात्कार किया है.

Open in App
ठळक मुद्देनांदेड़ जिले में भी एक संस्था संचालक ने दो लड़कियों के साथ बलात्कार किया है. राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं रहीं. सरकार क्या कर रही है? देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को कोविड सेंटर के लिए मानक कार्यप्रणाली (एसओपी) तैयार करने के लिए 4 पत्र लिखे हैं.

मुंबईः औरंगाबाद में कोविड सेंटर में महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले डॉक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विधानसभा में यह घोषणा की.

उन्होंने कहा कि इस घटना में महिला के साथ बलात्कार नहीं हुआ है, जैसा कि भाजपा की सदस्य ने दावा किया है. इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा की मनीषा चौधरी ने कहा कि औरंगाबाद में कोविड सेंटर में महिला के साथ डॉक्टर ने बलात्कार किया है.

नांदेड़ जिले में भी एक संस्था संचालक ने दो लड़कियों के साथ बलात्कार किया है. इस राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं रहीं. सरकार क्या कर रही है? इसी समय देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को कोविड सेंटर के लिए मानक कार्यप्रणाली (एसओपी) तैयार करने के लिए 4 पत्र लिखे हैं, लेकिन एक का भी जवाब नहीं दिया गया और न ही एसओपी तैयार की गई और कितने बलात्कार होने देंगे?

इस पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि वहां बलात्कार नहीं हुआ है. मामला अभद्र व्यवहार का है. संबंधित महिला ने शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है. उसने अपना नाम उजागर न करने का निवेदन भी किया है. जानकारी के मुताबिक उक्त महिला का पति और आरोपी डॉक्टर मित्र हैं. यह कुछ अलग मामला है. हमें उसमें नहीं जाना है.

बताया जाता है कि डॉक्टर महिला को रात में फोन करता था. इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है. मामले की स्थानीय महिला चिकित्सा अधिकारी से जांच कराई गई है. पहली नजर में घटना में तथ्य पाया गया है. इसलिए डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है.

नागपुर जिला : 11 साल की बालिका के साथ बलात्कार

कोंढाली समीपस्थ ग्राम रिंगणाबोड़ी में 11 साल की बालिका के साथ बलात्कार किया गया. कोंढाली पुलिस ने इस प्रकरण में युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रशांत बालकृष्ण गजभिये (22) है. घटना बुधवार 3 मार्च की दोपहर में हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रशांत और पीड़ित बालिका परिचित हैं.

प्रशांत ने उसे 5 रुपए देकर दुकान से शेविंग ब्लेड लाकर देने को कहा. बालिका ब्लेड लेकर उसके घर पहुंची. इस दौरान प्रशांत ने बालिका के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उससे बलात्कार किया. शाम को खेत से घर लौटे माता-पिता को पीडि़ता ने आपबीती बताई. उन्होंने देररात कोंढाली थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की.

थानेदार विश्वास फुल्लरवार ने मामला दर्ज कर प्रशांत गजभिये को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को कोर्ट के समक्ष पेश करने पर न्यायाधीश ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत (पीसीआर) में भेज दिया. एसडीपीओ (काटोल) नागेश जाधव के मार्गदर्शन में जांच जारी है.

टॅग्स :कोविड-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनाडॉक्टरअजित पवारदेवेंद्र फड़नवीसभारतीय जनता पार्टीराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा