विधानसभा चुनाव 2018: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की इन सीटों पर नक्सली आतंक का साया, अधिकारियों ने की अहम बैठक
By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 11, 2018 07:24 IST2018-10-11T07:24:49+5:302018-10-11T07:24:49+5:30
90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में जिन 18 सीटों पर चुनाव होने हैं वो नक्सल प्रभावित हैं। पहले चरण में 12 नवंबर और दूसरे चरण में शेष 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा।

विधानसभा चुनाव 2018: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की इन सीटों पर नक्सली आतंक का साया, अधिकारियों ने की अहम बैठक
रायपुर, 10 अक्टूबरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को सुरक्षा अधिकारियों का मजमा लगा रहा। पड़ोसी राज्य तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी समेत कई आलाधिकारी भी पहुंचे। मुद्दा एक ही था। चुनाव के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान कैसे हो?
पुलिस ऑफिसर मेस में हुई इस मीटिंग में नक्सल डीजी, बस्तर आईजी और 7 जिलों के एसपी भी सम्मिलित हुए। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और नक्सल ऑपरेशन को लेकर विमर्श किया गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुछ हिस्से नक्सल प्रभावित इलाकों में आते हैं। जहां नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं।
90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में जिन 18 सीटों पर चुनाव होने हैं वो नक्सल प्रभावित हैं। पहले चरण में 12 नवंबर और दूसरे चरण में शेष 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा।
दूसरी तरफ तेलंगाना राज्य भी नक्सल प्रभावित माना जाता है। ऐसे में बुधवार को हुई पुलिस अधिकारियों की बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। इस मीटिंग में नक्सल प्रभावित इलाकों में कोई बड़ी और अप्रिय घटना से निपटने के लिए रणनीति पर विचार किया गया।
छत्तीसगढ़ के पहले चरण की 18 सीटों के लिए कार्यक्रम
1.अधिसूचना जारी होगी- 16.10.2018
2.नामांकन की आखिरी दिन - 23.10.2018
3.नामांकन की जांच- 24.10.2018
4.नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 26.10.2018
5.मतदान की तारीख- 12.11.2018
6.नतीजे आएंगे- 11.12.2018
तेलंगाना का चुनाव कार्यक्रम
1.अधिसूचना जारी होगी- 12.11.2018
2.नामांकन की आखिरी दिन- 19.11.2018
3.नामांकन की जांच- 20.11.2018
4.नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 22.11.2018
5.मतदान की तारीख- 07.12.2018
6.नतीजे आएंगे- 11.12.2018