पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावः सीएम ममता ने जारी किया घोषणापत्र, हर साल किसान को देंगे 10000 रुपये, जानें मुख्य बातें
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 17, 2021 20:01 IST2021-03-17T18:47:53+5:302021-03-17T20:01:01+5:30
West Bengal Assembly Election: ममता बनर्जी ने 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया।

पिछड़े समुदाय के लोगों के लिए 12,000 रुपये की न्यूनतम वार्षिक आय सुनिश्चित करेंगे। (photo-ani)
West Bengal Assembly Election: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने घोषणा पत्र जारी की। ममता ने कहा कि यह राजनीतिक घोषणापत्र नहीं है, यह विकासोन्मुखी घोषणा पत्र है। लोगों के लिए और लोगों द्वारा यह घोषणा पत्र है।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि निर्वाचन आयोग भाजपा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। आयोग की शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। 'डुअर सरकार' कार्यक्रम साल में चार महीने आयोजित किया जाएगा। दरवाजे पर मुफ्त राशन दिया जाएगा। जब टीएमसी सत्ता में आई तो हमारा राजस्व लगभग 25,000 करोड़ रुपये था, अब यह 75,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
Mamata Banerjee releases TMC poll manifesto
— ANI Digital (@ani_digital) March 17, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/wIsTe4RZogpic.twitter.com/ECTpxGmop9
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने बंगाल में गरीबी 40 प्रतिशत तक घटा दी है। बंगाल में हम सामान्य श्रेणी के लिए 6,000 रुपये और पिछड़े समुदाय के लोगों के लिए 12,000 रुपये की न्यूनतम वार्षिक आय सुनिश्चित करेंगे।
इसके तहत, 1.6 करोड़ सामान्य श्रेणी के परिवारों को 500 रुपये प्रति महीना, जबकि एससी/एसटी श्रेणी में आने वाले परिवारों को 1,000 रुपये प्रति महीना मिलेगा। यह रकम सीधे परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते में भेजी जाएगी।’
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘महिष्या, तिली, तामुल और साहा जैसी उन सभी जातियों को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का दर्जा दिलाने के लिए एक विशेष कार्यबल गठित करेंगे, जिन्हें ओबीसी के रूप में मान्यता नहीं प्राप्त है। हम भारत सरकार से महतो (जाति) को (एसटी) अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की सिफारिश करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में तराई और दुआर क्षेत्र के विकास के लिए एक विशेष विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा।
#WATCH | Why are they not asking PM Modi to not go for publicity regarding vaccine?... : West Bengal CM Mamata Banerjee on being asked about Election Commission seeking report from Purulia DM over Govt's announcement of providing ration at doorstep. pic.twitter.com/nhHUY0Ent6
— ANI (@ANI) March 17, 2021
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को हम 10 लाख रुपये की खर्च सीमा वाला क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे, सिर्फ चार प्रतिशत ब्याज देना होगा। हम किसानों के लिए वार्षिक वित्तीय सहायता 6,000 रुपये से बढ़ा कर 10,000 रुपये करेंगे। हम बंगाल में 10 लाख एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) इकाइयां स्थापित करेंगे।
मुख्यमंत्री ने इसमें सभी परिवारों के लिए आय योजना, छात्रों को क्रेडिट कार्ड और ओबीसी में कई समुदायों को शामिल करने के लिए एक कार्यबल का गठन करने का वादा किया है। ममता ने कहा, ‘पहली बार, बंगाल में हर परिवार को न्यूनतम आय प्राप्त होगी।
When TMC came to power our revenue was about Rs 25,000 crores, it is now over Rs 75,000 crores: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/XP0B6UFcG5
— ANI (@ANI) March 17, 2021
पांच मार्च को पार्टी के 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पांच मार्च को पार्टी के 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पश्चिम बंगाल में विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी। चुनाव के नतीजे दो मई को आएंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नंदीग्राम में उन पर ‘‘हमले’’ की साजिश रचने वाली भाजपा राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले उन्हें घर के अंदर रहने को मजबूर करना चाहती थी। झारग्राम जिले के गोपीबल्लवपुर और लालगढ़ में कई रैलियों को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उन पर शारीरिक हमला किया करती थी और अब भाजपा भी वही कर रही है।
वे मेरी आवाज को नहीं दबा सकते, हम भाजपा को हरा देंगे
बनर्जी ने एक व्हीलचेयर पर बैठकर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वे (भाजपा) मुझे घर के अंदर रखना चाहते थे ताकि मैं चुनाव के दौरान बाहर न जा सकूं। उन्होंने मेरा पैर घायल कर दिया।’’ उन्होंने क्षेत्र के लोगों से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘वे मेरी आवाज को नहीं दबा सकते, हम भाजपा को हरा देंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे उम्मीदवारों के लिए आप जो वोट डालेंगे, वह मेरे लिए होगा।’’ बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा ने 2019 में झारग्राम लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन पार्टी के सांसद ने इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने पिछले वर्षों में उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का उल्लेख किया।
मेरे पैर में हाल ही में चोट लगी है, इससे पहले मेरे सिर में फ्रैक्चर हो गया था
बनर्जी ने कहा, ‘‘मेरे पैर में हाल ही में चोट लगी है, इससे पहले मेरे सिर में फ्रैक्चर हो गया था, मेरे हाथ टूटे थे, मेरे पेट का एक ऑपरेशन हुआ था ... पूरे जीवन मुझ पर हमले होते रहे हैं।’’ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी के कुछ ‘‘देशद्रोही जो पैसे से प्यार करते हैं’’ भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप मुझे चाहते हैं तो तृणमूल को वोट दें। अगर मेरे उम्मीदवार जीतते हैं तो मैं सरकार बना सकती हूं, अन्यथा मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी।’’
This is not a political manifesto, it is a development-oriented manifesto. This a manifesto of the people, for the people, and by the people: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/OKtR8k92vZ
— ANI (@ANI) March 17, 2021
बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अपनी सभाओं और रैलियों में लोगों को लाने और विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवारों को वोट देने के लिए धनबल का इस्तेमाल कर रही है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि वह राज्य के लोगों का निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण चाहती हैं लेकिन केन्द्र उन्हें ऐसा नहीं करने दे रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनावों से पहले वादा किया था कि राज्य के सभी लोगों को निशुल्क टीका लगाया जायेगा लेकिन उसने इस वादे को पूरा नहीं किया। बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश ऐसी खराब स्थिति में है जहां महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में कुछ चुनावी रैलियों को संबोधित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं दर्द के साथ आई हूं लेकिन जीत के बाद मैं अपने दो पैरों पर चलकर फिर से आऊंगी।’’
(इनपुट एजेंसी)