मेघालय चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कांग्रेस छोड़कर आने वाले पर हुई जमकर मेहरबान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 3, 2018 14:29 IST2018-02-03T14:17:06+5:302018-02-03T14:29:02+5:30

मेघालय में 27 फ़रवरी को मतदान होगा। मतगणना तीन मार्च को होगी। राज्य में विधान सभा की कुल 60 सीटें हैं।

Assembly Election 2018: BJP Declared first list of Candidate for Meghalaya | मेघालय चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कांग्रेस छोड़कर आने वाले पर हुई जमकर मेहरबान

मेघालय चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कांग्रेस छोड़कर आने वाले पर हुई जमकर मेहरबान

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार (दो फरवरी) को आगामी मेघालय विधान सभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। बीजेपी की पहली लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम हैं जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। इस लिस्ट में हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस मंत्री एएल हक, पूर्व एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष संबूर शुल्लई और आठ अन्य पूर्व कांग्रेसी विधायक शामिल हैं। मेघालय में 27 फ़रवरी को मतदान होगा। मतगणना तीन मार्च को होगी। 

पिछले दो दशकों से मेघालय में कांग्रेस की सरकार हैं। कांग्रेस पहले ही मेघालय की 60 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। चुनाव से ठीक पहले मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस को तब तगड़ा झटका लगा जब  उसके वरिष्ठ नेता और विधायक एलेक्जेंडर एल हक और तीन अन्य विधायक में बीजेपी में शामिल हो गये। 

 फ़रवरी-मार्च में मेघालय के साथ ही पूर्वोत्तर भारत के नागालैंड और त्रिपुरा में भी चुनाव होने हैं। तीनों ही राज्यों में विधान सभा की 60-60 सीटें हैं। त्रिपुरा में 18 फ़रवरी, नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। तीनों राज्यों के नतीजे तीन मार्च को आएंगे। मेघालय और नागालैंड में चुनाव के लिए नामाकंन भरने की अंतिम तिथि सात फरवरी है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 फरवरी को नियत की गई है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस मुक्त पूर्वोत्तर भारत का नारा दिया है। बीजेपी ने पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए पूर्वोत्तर के राजनीति दलों से गठबंधन करके नेडा बनाया है।

Web Title: Assembly Election 2018: BJP Declared first list of Candidate for Meghalaya

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे