विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी जल्द जारी करेगी त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के उम्मीदवारों की सूची

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 27, 2018 17:44 IST2018-01-27T17:27:56+5:302018-01-27T17:44:15+5:30

इसी महीने 30 जनवरी को कांगेस के अध्यक्ष राहुल गांधी मेघालय में दो दिन का दौरा करेंगे। 

assembly election 2018: bjp to be issue meghalaya tripura nagaland candidates list | विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी जल्द जारी करेगी त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के उम्मीदवारों की सूची

विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी जल्द जारी करेगी त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के उम्मीदवारों की सूची

तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने कमर कसनी शुरू कर दी। जिसे लकेर भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को बैठक करेगी। चुनाव आयोग ने तीन राज्यों मेघालय, नागलैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर चुकी है। इस बैठक में भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा सकती हैं । बता दें की अगले महीने इन तीनों राज्यों नें विधानसभा चुनाव होना हैं। चुनाव को लेकर कांगेस भी अपनी कमर कस ली है। इसी महीने 30 जनवरी को कांगेस के अध्यक्ष राहुल गांधी मेघालय में दो दिन का दौरा करेंगे। 

गौरतलब है कि त्रिपुरा में 18 जनवरी को और नागालैंड व मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। बता दें कि त्रिपुरा में नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी को और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तीन फरवरी को तय की गई है। जबकि नागालैंड और मेघालय में  नामांकन की अंतिम तिथि 7 फरवरी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 फरवरी तय की गई है। इन तीनों राज्यों के परिणाम 3 मार्च को आएंगे। 

बता दें कि त्रिपुरा में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं। यहां 10 साल से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के माणिक की सरकार है जो 51 सीटों के साथ सत्ता में आई थी। वहीं 60 सीटों वाली मेघालय में कांग्रेस पार्टी 29 सीटों के साथ सत्ता में आई थी और 60 सीटों वाली नागालैंड में नगा पीपुल्स फ्रंट 45 सीटों के साथ सत्ता में है।

मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं शिलांग से सांसद विंसेट पाला ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी 30 और 31 को कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, लेकिन किसी भी जनसभा को सम्बोधित नहीं करेंगे । बता दें की पिछले कुछ महीने से कांग्रेस के विधायक कांग्रेस छोड़ नेशनल पीपल्स पार्टी या भाजपा में शामिल हुए थे। जिससे पार्टी आलाकमान के लिए उम्मीदवारों का चयन करना मुश्किल हो गया हैं। 

  

Web Title: assembly election 2018: bjp to be issue meghalaya tripura nagaland candidates list

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे