आशुतोष के इस्तीफे पर केजरीवाल का भावुक जवाब, बोले- ना, इस जनम में तो नहीं!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 15, 2018 13:39 IST2018-08-15T13:39:45+5:302018-08-15T13:39:45+5:30

आशुतोष के ट्वीट का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम आपका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर सकते हैं। ना, इस जनम में तो नहीं।'

Arvind Kejriwal Reply on Ashutosh resignation from AAP | आशुतोष के इस्तीफे पर केजरीवाल का भावुक जवाब, बोले- ना, इस जनम में तो नहीं!

आशुतोष के इस्तीफे पर केजरीवाल का भावुक जवाब, बोले- ना, इस जनम में तो नहीं!

नई दिल्ली, 15 अगस्तःआम आदमी पार्टी नेता आशुतोष के इस्तीफे पर अरविंद केजरीवाल ने भावुक जवाब दिया है। उन्होंने आशुतोष के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'हम आपका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर सकते हैं। ना, इस जनम में तो नहीं।' इससे पहले आशुतोष ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'हर यात्रा का एक अंत होता है। आम आदमी पार्टी के साथ मेरी खूबसूरत यात्रा यहीं तक थी। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मैं पीएसी से निवेदन करता हूं कि वो उसे स्वीकार करें। ये पूरी तरह से व्यक्तिगत वजहों से कर रहा हूं। पार्टी और उन सबका शुक्रिया जिन्होंने मेरा साथ दिया। शुक्रिया।'  आशुतोष ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को कुछ महीने पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इसे अभी तक मंजूर नहीं किया गया है।


इस बीच आम आदमी पार्टी के ही नेता कुमार विश्वास ने आशुतोष के इस्तीफे को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि 'हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो! इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है। आज़ादी मुबारक।'

आशुतोष अपना इस्तीफा निजी वजहों से दे रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि वो पार्टी की गतिविधियों से निराश हैं। 2014 में उन्होंने पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में आने का फैसला किया था और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया। बीच में उन्हें पार्टी की तरफ से राज्यसभा में भेजे जाने की चर्चा थी लेकिन अंततः उनको निराशा हाथ लगी। माना जा रहा है कि इसी के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया जो अरविंद केजरीवाल की स्वीकृति के लिए अटका है। 

संभावना जताई जा रही है कि आशुतोष राजनीति से संन्यास ले सकते हैं। एकबार फिर पत्रकारिता में शामिल होने की सुगबुगाहट जोर पकड़ रही है। दूसरी तरह आम आदमी पार्टी के लिए आम चुनाव से ठीक पहले आशुतोष का जाना एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। इसी के साथ आशुतोष आम आदमी पार्टी से किनारा करने वाले कुमार विश्वास, किरण बेदी, शाजिया इल्मी, प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव जैसे नेताओं की कतार में शामिल हो गए हैं। 

Web Title: Arvind Kejriwal Reply on Ashutosh resignation from AAP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे