लाइव न्यूज़ :

अनुच्छेद 370ः प्रियंका ने कहा- कश्मीर में दो महीने से ऊपर के बंद का सबसे ज्यादा असर मासूम बच्चों पर पड़ा है

By भाषा | Updated: October 4, 2019 12:36 IST

प्रियंका ने ट्वीट किया, ''जम्मू- कश्मीर में दो महीने से ऊपर के बंद का सबसे ज्यादा असर वहां के मासूम बच्चों पर पड़ा है।'' उन्होंने सवाल किया, ''क्या आपने कभी ऐसी सरकार देखी है जो बात विकास की कर रही हो, लेकिन बच्चों को स्कूल से दूर कर दे। भाजपा सरकार ने कश्मीर की आने वाली पीढ़ी को ये कौन सा संदेश दिया है?'' 

Open in App
ठळक मुद्देउन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह सवाल भी किया कि क्या ऐसी सरकार देखी है।कैलाश सत्यार्थी ने इस मामले के राजनीतिक पहलुओं पर टिप्पणी से इनकार कर दिया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में पिछले दो महीने से जारी प्रतिबन्धों का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ा है।

उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह सवाल भी किया कि क्या ऐसी सरकार देखी है जो बात विकास की करे, लेकिन बच्चों को स्कूल से दूर कर दे? प्रियंका ने ट्वीट किया, ''जम्मू- कश्मीर में दो महीने से ऊपर के बंद का सबसे ज्यादा असर वहां के मासूम बच्चों पर पड़ा है।''

उन्होंने सवाल किया, ''क्या आपने कभी ऐसी सरकार देखी है जो बात विकास की कर रही हो, लेकिन बच्चों को स्कूल से दूर कर दे। भाजपा सरकार ने कश्मीर की आने वाली पीढ़ी को ये कौन सा संदेश दिया है?'' 

जम्मू-कश्मीर पर सत्यार्थी ने कहा : बदलावों के वक्त हालात को धैर्यपूर्वक देखा जाना चाहिये

जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिये जाने के बाद नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने इस मामले के राजनीतिक पहलुओं पर टिप्पणी से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे भारत के बच्चों की तरह इस सरहदी सूबे के नौनिहालों की भी चिंता है और बदलावों के वक्त हालात को धैर्यपूर्वक देखा जाना चाहिये।

अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर सत्यार्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "जिस तरह मुझे देश के अन्य हिस्सों के बच्चों की चिंता है, उसी तरह मुझे वहां (कश्मीर) के बच्चों की भी चिंता है। हालांकि, इस मामले से जुड़े राजनीतिक पहलुओं पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा। लेकिन मैं जरूर चाहता हूं कि देश का हर बच्चा शिक्षित और सुरक्षित हो और उसे आगे बढ़ने का पूरा मौका मिले।" शहर के एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा, "कश्मीर भी भारत का ही हिस्सा है।

हालांकि, इसके आधे भाग पर हमारे पड़ोसी देश (पाकिस्तान) ने कब्जा कर रखा है।" जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिये जाने के बाद के घटनाक्रम की ओर इशारा करते हुए सत्यार्थी ने कहा, "जब कुछ बदलाव आते हैं तो इस तरह की चीजें होती हैं। हमें (हालात को) थोड़ा धैर्यपूर्वक देखना चाहिए। यह एक क्राइसिस (संकट) है। लेकिन यह बहुत लंबा चलने वाला नहीं है।"

उन्होंने बाल अधिकारों से जुड़े मुद्दों को विश्व भर में प्राथमिकता दिये जाने की अपील करते हुए कहा, "अगर मौजूदा रफ्तार से सब चला, तो सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) हासिल करने को लेकर तय अवधि 2030 में पूरी होने के बावजूद दुनिया में 22 करोड़ बच्चे स्कूलों से बाहर होंगे, जबकि 12 करोड़ बच्चे मजदूरी कर रहे होंगे।" सत्यार्थी ने कहा, "हम भारत सरकार से भी मांग कर रहे हैं कि बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर बजट का अपेक्षाकृत बड़ा हिस्सा खर्च किया जाये।"

उन्होंने बाल पोर्नोग्राफी के साथ ऑनलाइन माध्यमों के जरिये बच्चों से यौन दुर्व्यवहार, उन्हें आतंकी विचारधारा की ओर धकेले जाने और उनकी तस्करी के बढ़ते मामलों पर चिंता जतायी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन घटनाओं पर रोक के लिये डेटा सेवा प्रदाता कम्पनियों पर वैश्विक स्तर पर कानूनी लगाम कसी जानी चाहिये। 

टॅग्स :इंडियाआर्टिकल 35A (अनुच्छेद 35A)धारा ३७०प्रियंका गांधीमोदी सरकारजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा