लॉकडाउन के बावजूद वधावन भाइयों को यात्रा की अनुमति देने पर बीजेपी ने उठाए सवाल, किरीट सोमैया ने कहा- इस्तीफा दें गृह मंत्री अनिल देशमुख

By भाषा | Published: April 10, 2020 06:31 PM2020-04-10T18:31:10+5:302020-04-10T18:35:13+5:30

ये खबरें आई थी कि गृह विभाग में प्रधान सचिव (विशेष) अमिताभ गुप्ता ने वधवान परिवार को मौजूदा लॉकडाउन के दौरान महाबलेश्वर जाने में कथित तौर पर मदद की है।

Anil Deshmukh must quit over travel nod to Wadhawans, says BJP leader Kirit Somaiya | लॉकडाउन के बावजूद वधावन भाइयों को यात्रा की अनुमति देने पर बीजेपी ने उठाए सवाल, किरीट सोमैया ने कहा- इस्तीफा दें गृह मंत्री अनिल देशमुख

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि हमें अनिल देशमुख का इस्तीफा चाहिए। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsकिरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की है। सोमैया ने जानना चाहा कि किसके निर्देशों पर वधावन भाइयों के साथ वीवीआईपी सुलूक किया गया।

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने लॉकडाउन जारी रहने के बावजूद डीएचएफएल के प्रमोटरों - कपिल और धीरज वधावन को यात्रा की अनुमति देने के मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की शुक्रवार को मांग की। 

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद गृह विभाग में प्रधान सचिव (विशेष) अमिताभ गुप्ता को अनिवार्य अवकाश पर भेजने की सरकार की कार्रवाई महज 'खानापूरी' है। लोकसभा के पूर्व सदस्य ने यह भी जानना चाहा कि किसके निर्देशों पर 'वित्तीय धोखाधड़ी' के आरोपी वधावन भाइयों के साथ वीवीआईपी सुलूक किया गया।

सोमैया ने वीडियो बयान में कहा, "गुप्ता को अवकाश पर भेजना और कुछ नहीं बल्कि दिखावा है। हमें अनिल देशमुख का इस्तीफा चाहिए।" इससे पहले, सुबह में देशमुख ने घोषणा की थी कि वधावन परिवार के सदस्यों को सातारा जिले के लोकप्रिय हिल स्टेशन, महाबलेश्वर की यात्रा की अनुमति देने वाले गुप्ता को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है।

अधिकारी ने वधावन परिवार में आपात स्थिति का हवाला देकर उसके सदस्यों को बंद के नियमों से छूट देने का पत्र जारी किया था। देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वधावन परिवार तथा अन्य ने बुधवार शाम अपनी कार से खंडाला से महाबलेश्वर तक की यात्रा की जबकि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रभावी बंद के बीच पुणे और सातारा दोनों जिलों को सील किया गया है। कपिल और धीरज वधावन येस बैंक और डीएचएफएल धोखाधड़ी मामले में आरोपी हैं।

वधावन भाइयों का पवार और राकांपा नेताओं के साथ है करीबी संबंध: किरीट सोमैया

किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि डीएचएफएल के प्रवर्तकों के राकांपा प्रमुख शरद पवार और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ करीबी संबंध हैं। बहरहाल, राकांपा ने पार्टी के नेताओं के खिलाफ सोमैया के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि वह गैरजिम्मेदाराना बयानों के लिए विख्यात हैं।

सोमैया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘शरद पवार और राकांपा नेताओं की वधावन भाइयों के साथ करीबी जगजाहिर है। अनिल देशमुख को जिम्मेदोरी लेनी चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए।’’

Web Title: Anil Deshmukh must quit over travel nod to Wadhawans, says BJP leader Kirit Somaiya

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे