अब कर्नाटक पर अमित शाह ने किया फोकस, आज लिंगायत मठों का करेंगे दौरा 

By भाषा | Updated: March 26, 2018 05:28 IST2018-03-26T05:28:02+5:302018-03-26T05:28:02+5:30

कर्नाटक में लिंगायत समुदाय लगभग 21 फीसदी है। इस वजह से बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां लिंगायत समुदाय को अपने-अपने ओर खींचने में जुटी हुई है।

amit shah two days karnataka visit and he will go lingayat mutts today | अब कर्नाटक पर अमित शाह ने किया फोकस, आज लिंगायत मठों का करेंगे दौरा 

अब कर्नाटक पर अमित शाह ने किया फोकस, आज लिंगायत मठों का करेंगे दौरा 

नई दिल्ली, 26 मार्चः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज से दो दिनों के कर्नाटक दौरे पर जाएंगे, जिस दौरान वह लिंगायत और दलित समुदाय से जुड़े मठों का दौरा करेंगे। बीजेपी ने बयान जारी कर बताया कि मठों का दौरा करने के अलावा शाह किसानों और व्यवसायियों की सभा को भी संबोधित करेंगे, एक रोडशो निकालेंगे और पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

सिद्धारमैया सरकार द्वारा लिंगायतों को अल्पसंख्यकधार्मिक समुदाय का दर्जा देने के निर्णय के बाद शाह का पवित्र स्थलों का दौरा करने और गुरुओं से मुलाकात करने को इस संदर्भ में देखा जा रहा है कि समुदाय अब भी बीजेपी का समर्थन कर रहा है।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि कांग्रेस सरकार का निर्णय बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाना है। बीजेपी ने बी एस येदियुरप्पा को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

बयान में कहा गया है कि शाह आज सिद्धगंगा मठ जाएंगे और वहां के संत का आशीर्वाद लेंगे। वह मंगलवार को मदारा चेन्नैया मठ जाएंगे जो परंपरागत रूप से दलितों से जुड़ा हुआ है। वह बेक्किनकल, सिरगेरे और मुरुगा सहित कई मठों का दौरा करेंगे। बीजेपी का प्रयास है कि वह कांग्रेस को इस बड़े राज्य से सत्ता से बेदखल करे।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में लिंगायत समुदाय लगभग 21 फीसदी है। इस वजह से बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां लिंगायत समुदाय को अपने-अपने ओर खींचने में जुटी हुई है। यह समुदाय यहां की 224 सीटों में से लगभग 100 सीटों पर हार जीत तय करते हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब साल 2013 के चुनाव के वक्त बीजेपी ने येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाया था तो लिंगायत समाज ने बीजेपी को वोट नहीं दिया था क्योंकि येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से हैं।

Web Title: amit shah two days karnataka visit and he will go lingayat mutts today

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे