अमित शाह ने अपने स्वास्थ्य को लेकर किया ट्वीट, कहा- मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, यहां पढ़ें गृहमंत्री का पूरा बयान

By अनुराग आनंद | Updated: May 9, 2020 16:34 IST2020-05-09T16:25:14+5:302020-05-09T16:34:21+5:30

सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य को लेकर फैलाई जा रही अफवाह को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर कहा है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

Amit Shah tweeted about his health, said- I am completely healthy, read the full statement of the Home Minister here | अमित शाह ने अपने स्वास्थ्य को लेकर किया ट्वीट, कहा- मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, यहां पढ़ें गृहमंत्री का पूरा बयान

अमित शाह

Highlightsअमित शाह ने अपने बयान के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों को जोरदार जवाब दिया है। अमित शाह ने कहा जिन लोगों ने मेरे खिलाफ अफवाह फैलाई उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर कहा कि उनके खराब स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहें गलत हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और किसी बीमारी से पीड़ित नहीं हैं।

अमित शाह ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए लिखा कि पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढंत अफवाह फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है।

इसके साथ ही शाह ने आगे लिखा कि देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया।  जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिये मैंने कोई स्पष्टता नहीं की।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कई बीमारी नहीं है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और मजबूत करती है। इसलिए, मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो यह व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपना काम करें।

इसके साथ ही अपने जारी बयान के अंत में अमित शाह ने कहा कि मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने यह अफवाह फैलाई है उनके प्रति मैं आभार प्रकट करता हूं।

Web Title: Amit Shah tweeted about his health, said- I am completely healthy, read the full statement of the Home Minister here

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे