लाइव न्यूज़ :

अमित शाह की सोशल मीडिया रणनीति लीक, देशभर में बीजेपी वालेटिंयर्स को दे रहे हैं ये 5 मंत्र

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: July 15, 2018 16:04 IST

अमित शाह केवल समर्पित बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वे नये कार्यकर्ताओं से मुलाकात तक नहीं कर रहे। क्या चल रहा है उनके दिमाग में-

Open in App

नई दिल्ली, 15 जुलाईः अमित शाह इन दिनों एक-एक कर सभी बड़े राज्यों में जाकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए संगठन के रूप में मजबूत करने के लिए पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन मुलाकातों में समर्पित कार्यकर्ताओं को साशल मीडिया को लेकर पांच मंत्र दे रहे हैं। अमित शाह के अनुसार सोशल मीडिया इस दौर का सबसे मजबूत चुनावी हथ‌ियार है। इसलिए उन्होंने अपनी पांच मंत्रों वाली रणनीति बनाई है।

अमित शाह का बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पांच मंत्र

1.  टि्वटर , फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी तस्वीरें , डेटा और संदेश पोस्ट करने की गलती करने से बचें।

2. सोशल मीडिया में चलने वाले अभ‌ियान किसी की छवि बना भी सकते हैं और किसी की विश्वसनीयता खतरे में डाल सकते हैं। इसलिए सोशल मीडिया में विश्ववनीयता खोने से बचें। ऐसी कोई सामग्री सोशल मीडिया में ना पोस्ट करें जो विश्वनीयता को खतरे में डालें।

3- सोशल मीडिया में जमकर अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताएं। फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर मोदी सरकार के चार सालों की उपलब्धियों को गिनाएं।

4- विपक्ष के हमलावर हो रहे तेवरों का तत्काल जवाब दें। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे किसी भी ट्रेंड में अपना पक्ष जरूर रखें। अगर विपक्ष या उसके नेता मोदी सरकार या किसी बीजेपी पर कोई हमला करते हैं तो तत्काल उन्हें जवाब दें।

5- सोशल मीडिया के काम में बस समर्पित कार्यकर्ताओं को भी शामिल करें। अल्पकालिक कार्यकर्ताओं को इसकी ट्रेनिंग के बाद ही मैदान में उतारें। बिना सोचे-समझे पार्टी के बारे में बयानबाजी ना करें। ऐसा कोई बयान ना जारी करें जो इस वक्त या भविष्य में पार्टी के खिलाफ जाए।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों अमित शाह ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार, तेलंगना की यात्रा की है। वे इन शहरों में अपनी रणनीति को लेकर मीडिया से कोई बात नहीं करते। वे महज इन शहरों में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखते हैं। इनमें वे अपनी बात कह आगे बढ़ जाते हैं। इनमें वे सवाल-जवाब का भी कोई सेशन नहीं रखते।

इसके अलावा वे इन राज्यों में बस समर्प‌ित कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया वालेंटियर्स से ही मुलाकात करते हैं। वे स्‍थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात नहीं करते। अपनी इन यात्राओं में अमित शाह मौका मिलने पर शहर के किसी दिग्गज शख्स से संपर्क से समर्थन के बाबत मुलाकात करते हैं और स्थिति का मिजाज समझते हुए रोड शो या जनसभा को संबोधित करते हैं।

अमित शाह ने किया दावा, मध्य प्रदेश में चौथी बार भी बनेगी बीजेपी सरकार, जीतेंगे 200 से ज्यादा सीट

हाल हल में अमित शाह ने पार्टी की तेलंगाना इकाई के नेताओं से कहा कि वे अगले वर्ष होने वाले लोकसभा और तेलंगाना विधानसभा चुनावों में पर्याप्त सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित करें। शाह राज्य में चुनाव रणनीति पर चर्चा के लिए शहर की दिनभर की यात्रा पर पहुंचे थे। तेलंगाना विधानसभा में भाजपा की मात्र पांच सीटें हैं जबकि राज्य से उसका मात्र एक लोकसभा सांसद हैं।

शाह भाजपा की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं से मिले और साथ ही उन लोगों से भी मुलाकात की जो पार्टी के लिए पूर्णकालिक आधार पर काम कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा महासचिव जी पी रेड्डी ने संवाददताओं से कहा, ‘‘अमित शाह जी ने पार्टी को 17 संसदीय और 119 विधानसभा क्षेत्रों में (चुनाव लड़ने के लिए) तैयार करने के संबंध में दिशानिर्देश दिये।’’ 

रेड्डी ने एक सवाल के उत्तर में कहा कि शाह ने समय से पहले चुनाव के संबंध में कोई संदेश नहीं दिया (जिसकी कुछ वर्गों द्वारा अटकलें लगायी जा रही हैं)। इससे पहले प्रदेश भाजपा इकाई ने भाजपा अध्यक्ष शाह का उनके यहां बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

BJP ने किया मीडिया रिपोर्ट का खण्डन, कहा- अमित शाह ने नहीं दिया राम मंदिर बनाने का आश्वासन

इसके अलावा उन्होंने बिहार में जनता दल यूनाइटेड के साथ हो रही उठापटक के लिए नीतीश कुमार से बातचीत की थी। उससे पहले तमिलनाडु में उनके जाने पर गोबैक अमित शाह के नारे लगे थे और ट्विटर ट्रेंड चल गया था।

(भाषा के इनपुट से)

टॅग्स :लोकसभा चुनावअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा