BJP ने किया मीडिया रिपोर्ट का खण्डन, कहा- अमित शाह ने नहीं दिया राम मंदिर बनाने का आश्वासन

By स्वाति सिंह | Published: July 14, 2018 01:40 PM2018-07-14T13:40:43+5:302018-07-14T13:45:51+5:30

खबर थी कि शुक्रवार को हैदराबाद में पार्टी मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण में आ रही अड़चनों को लोकसभा चुनाव से पहले दूर किया जाएगा।

BJP denies media agency report of Amit Shah making assurances on Ram Mandir in a meeting in Hyderabad yesterday | BJP ने किया मीडिया रिपोर्ट का खण्डन, कहा- अमित शाह ने नहीं दिया राम मंदिर बनाने का आश्वासन

BJP ने किया मीडिया रिपोर्ट का खण्डन, कहा- अमित शाह ने नहीं दिया राम मंदिर बनाने का आश्वासन

नई दिल्ली, 14 जुलाईः राम मंदिर बनाने पर अमित शाह के वादों की खबरों का भारतीय जनता पार्टी  ने शनिवार को खंडन किया है। बीजेपी ने कहा इस प्रकार का हमारा कोई भी एजेंडा फिलहाल नहीं है। खबर थी कि शुक्रवार को हैदराबाद पार्टी मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण में आ रही अड़चनों को लोकसभा चुनाव से पहले दूर किया जाएगा। इस बात कि जानकारी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पेरेला सेखर्जी ने दी थी। उन्होंने मीडिया को बताया था कि मीटिंग में अमित शाह ने भरोसा जताया है 'आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।'


यह भी पढ़ेंः- आंध्र प्रदेश के बागी पूर्व मुख्यमंत्री ने की कांग्रेस में 'घरवापसी', इस तरह पहुंचाएंगे राहुल गांधी को फायदा!

खबरों कि मानें तो अमित शाह ने पार्टी के नेताओं से कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव और तेलंगाना विधानसभा चुनावों में पर्याप्त सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित करें। शाह राज्य में चुनाव रणनीति पर चर्चा के लिए शहर की दिनभर की यात्रा पर पहुंचे थे। तेलंगाना विधानसभा में भाजपा की मात्र पांच सीटें हैं जबकि राज्य से उसका मात्र एक लोकसभा सांसद हैं।

वहीं, बीजेपी के तेलंगाना इकाई के नेता एनआर राव ने कहा 'बीजेपी राम मंदिर के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन यह मामला इस वक्त न्यायालय में विचाराधीन है। अमित शाह ने व्यक्तिगत इच्छा जाहिर की है कि चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण शुरू होना चाहिए। लेकिन परिस्थितियां कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेंगी।'


यह भी पढ़ेंः- मध्यप्रदेश की BJP सरकार के ‘कुशासन’ से मुक्ति दिलाएं, कमलनाथ ने भगवान शिव को लिखा ‘खुला पत्र’

बता दें कि अमित शाह बीजेपी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं से मिले और साथ ही उन लोगों से भी मुलाकात की जो पार्टी के लिए पूर्णकालिक आधार पर काम कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा महासचिव जी पी रेड्डी ने संवाददताओं से कहा, ‘‘अमित शाह जी ने पार्टी को 17 संसदीय और 119 विधानसभा क्षेत्रों में (चुनाव लड़ने के लिए) तैयार करने के संबंध में दिशानिर्देश दिये।’’रेड्डी ने एक सवाल के उत्तर में कहा कि शाह ने समय से पहले चुनाव के संबंध में कोई संदेश नहीं दिया (जिसकी कुछ वर्गों द्वारा अटकलें लगायी जा रही हैं)। इससे पहले प्रदेश भाजपा इकाई ने भाजपा अध्यक्ष शाह का उनके यहां बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

English summary :
BJP denies media agency report of Amit Shah making assurances on Ram Mandir in a meeting in Hyderabad yesterday, says “no such matter was even on the agenda”.


Web Title: BJP denies media agency report of Amit Shah making assurances on Ram Mandir in a meeting in Hyderabad yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे