सभी दल तय करें कि संसद में क्या पोस्टर लाना जरूरी है, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बैनर लाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 10, 2020 20:35 IST2020-02-10T20:35:34+5:302020-02-10T20:35:54+5:30

दरअसल, लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय जब आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक पर अपनी बात रख रहे थे तब पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसदों ने ‘बंगाल में लोकतंत्र बचाओ’ के पोस्टर दिखाना शुरू कर दिया।

All parties should decide what poster is necessary to bring in Parliament, Lok Sabha Speaker Om Birla expresses displeasure at bringing banner | सभी दल तय करें कि संसद में क्या पोस्टर लाना जरूरी है, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बैनर लाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार की तरफ से वह कहना चाहते हैं कि सदन के अंदर पोस्टर नहीं लाया जाए।

Highlightsलोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि इस बारे में चर्चा हो जाए कि क्या सदन में पोस्टर लाना जरूरी है, क्या पोस्टर लाने की अनुमति हो।अध्यक्ष ने इसके बाद सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का विचार जानना चाहा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में सदस्यों द्वारा पोस्टर, बैनर लाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि इस विषय पर तय हो जाना चाहिए कि जब सदन की कार्यवाही चल रही हो तब क्या पोस्टर दिखाया जाए?

बिरला ने कहा, ‘‘ सदन में सभी तय करें कि क्या पोस्टर लाना जरूरी है।’’ दरअसल, लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय जब आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक पर अपनी बात रख रहे थे तब पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसदों ने ‘बंगाल में लोकतंत्र बचाओ’ के पोस्टर दिखाना शुरू कर दिया।

इस पर राय ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, ‘‘आपकी मौजूदगी में ऐसी बातों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ’’ इसके बार बिरला ने कहा कि इस बारे में चर्चा हो जाए कि क्या सदन में पोस्टर लाना जरूरी है, क्या पोस्टर लाने की अनुमति हो और अगर इसकी अनुमति नहीं है तब जो सदस्य ऐसा करता है, उस पर कार्रवाई हो।

अध्यक्ष ने इसके बाद सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का विचार जानना चाहा। इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार की तरफ से वह कहना चाहते हैं कि सदन के अंदर पोस्टर नहीं लाया जाए। इस विषय पर हालांकि कोई एकराय नहीं बन सकी ।

Web Title: All parties should decide what poster is necessary to bring in Parliament, Lok Sabha Speaker Om Birla expresses displeasure at bringing banner

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे