'राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार' पर अखिलेश का तीखा जवाब, जरूरी नहीं की महागठबंध भी ऐसा सोचे

By भाषा | Published: December 18, 2018 08:49 PM2018-12-18T20:49:51+5:302018-12-18T20:49:51+5:30

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की बात कही थी।

akhilesh yadav hits back on m k stalin comment over rahul gandhi for pm candidate | 'राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार' पर अखिलेश का तीखा जवाब, जरूरी नहीं की महागठबंध भी ऐसा सोचे

'राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार' पर अखिलेश का तीखा जवाब, जरूरी नहीं की महागठबंध भी ऐसा सोचे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन के प्रस्ताव पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कहा कि ऐसा कोई आवश्यक नहीं है कि गठबंधन की भी ऐसी ही राय हो ।

अखिलेश ने कहा, ‘‘देश की जनता भाजपा से नाराज है इसीलिए तीन राज्यों में कांग्रेस को सफलता मिली । ममता जी :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी:, पवार जी :राकांपा नेता शरद पवार: और अन्य लोगों ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन बनाने के लिए सभी नेताओं को साथ लाने का प्रयास किया ।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई (स्टालिन) अपनी राय दे रहा है तो कोई जरूरी नहीं कि गठबंधन के सभी घटक दलों की राय वही हो ।’’ 

अखिलेश से स्टालिन के शनिवार के उस बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में राहुल के नाम का प्रस्ताव किया था ।

Web Title: akhilesh yadav hits back on m k stalin comment over rahul gandhi for pm candidate

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे