केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा- कृषि कानून को मिली अच्छी प्रोतिक्रिया, विरोध प्रदर्शन सिर्फ पंजाब में

By भाषा | Published: October 3, 2020 05:32 PM2020-10-03T17:32:41+5:302020-10-03T17:32:41+5:30

जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी नेता देश भर में इस मुद्दे पर छोटी सभाएं कर रहे हैं क्योंकि महामारी के कारण बड़ी जनसभाओं की इजाजत नहीं है। उन्होंने राकांपा अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार पर स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।

Agriculture law gets good response, protests only in Punjab says prakash Javadekar | केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा- कृषि कानून को मिली अच्छी प्रोतिक्रिया, विरोध प्रदर्शन सिर्फ पंजाब में

फाइल फोटो।

Highlightsकेंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि नवनिर्मित कृषि कानूनों को कृषक समुदाय से “जबर्दस्त प्रतिक्रिया” मिली है।उन्होंने कहा कि पंजाब को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में इन्हें लेकर किसी तरह के विरोध प्रदर्शन की खबर नहीं है।

पणजीः केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि नवनिर्मित कृषि कानूनों को कृषक समुदाय से “जबर्दस्त प्रतिक्रिया” मिली है और पंजाब को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में इन्हें लेकर किसी तरह के विरोध प्रदर्शन की खबर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में प्रदर्शन के पीछे शिरोमणि अकाली दल (शिअद), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) जैसे दलों के अपने राजनीतिक हित हैं।

कृषि कानूनों के बारे में जागरूगता फैलाने की भाजपा की पहल के तहत जावड़ेकर उत्तरी गोवा के चोराओ गांव में किसानों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे। पर्यावरण मंत्री ने किसानों के लिए अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, “पंजाब को छोड़कर कृषि कानूनों के खिलाफ देश में कहीं भी प्रदर्शन नहीं हो रहे हैं। आपको राजनीतिक एजेंडे के तहत प्रदर्शन नहीं करना चाहिए।”

उन्होंने दावा किया, “इन कानूनों को देश भर के कृषक समुदायों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है।” उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी सरकार का लक्ष्य सभी किसानों को न्याय देना है जिन्हें पूर्व में उनके हक से वंचित रखा गया।”

जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी नेता देश भर में इस मुद्दे पर छोटी सभाएं कर रहे हैं क्योंकि महामारी के कारण बड़ी जनसभाओं की इजाजत नहीं है। उन्होंने राकांपा अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार पर स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। समिति ने किसानों के हित में कई अनुशंसाएं की थीं।

उन्होंने कहा, “पवार जब कृषि मंत्री थे तब मैंने राज्यसभा में स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों का मुद्दा उठाया था। लेकिन वे समिति की रिपोर्ट को लागू करने में नाकाम रहे।” 

Web Title: Agriculture law gets good response, protests only in Punjab says prakash Javadekar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे