इमरान प्रतापगढ़ी पर 1 करोड़ की नोटिस पर बोले अधीर रंजन चौधरी, PM मोदी बनाएंगे नया रिकॉर्ड, जो ब्रिटिश सरकार नहीं कर पाया...
By धीरज पाल | Updated: February 16, 2020 17:53 IST2020-02-16T17:53:38+5:302020-02-16T17:53:38+5:30
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता व कवि इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद प्रशासन ने नोटिस भेजा है।

इमरान प्रतापगढ़ी पर 1 करोड़ की नोटिस पर बोले अधीर रंजन चौधरी, PM मोदी बनाएंगे नया रिकॉर्ड, जो ब्रिटिश सरकार नहीं कर पाया...
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शायर इमरान प्रतापगढ़ी के 1 करोड़ से रुपये से अधिक की नोटिस को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ब्रिटिश राज में जो नहीं हुआ वो आज हम लोग देख रहे हैं। ब्रिटिश की तहज़ीब को उधार लेकर उनसे आगे निकलने की कोशिश की जा रही है। इसमें भी नरेंद्र मोदी जी एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे, ब्रिटिश जो कर नहीं पाया हमने वो कर दिखाया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमित शाह के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि 'जहां-जहां भाजपा की सत्ता है वहां लोगों की जिंदगी में शांति नाम की चीज नहीं बची है। उपद्रवी कौन है? आम जनता उपद्रवी नहीं है सरकार खुद उपद्रवी है।'
इमरान प्रतापगढ़ी से रकम वसूले जाने वाले नोटिस पर अधीर रंजन चौधरी: ब्रिटिश राज में जो नहीं हुआ वो आज हम लोग देख रहे हैं। ब्रिटिश की तहज़ीब को उधार लेकर उनसे आगे निकलने की कोशिश की जा रही है। इसमें भी नरेंद्र मोदी जी एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे, ब्रिटिश जो कर नहीं पाया हमने वो कर दिखाया pic.twitter.com/CVjbCmv9lG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2020
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता व कवि इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद प्रशासन ने नोटिस भेजा है। प्रतापगढ़ी पर एक करोड़ चार लाख आठ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मुरादाबाद प्रशासन ने इमरान प्रतापगढ़ी पर सीएए के विरोध में लोगों को भड़काने और धारा 144 के इल्लंघन का आरोप लगाया है।
क्या है नागरिकता संशोधन कानून (CAA)
सीएए के अनुसार हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के जो सदस्य 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हैं और जिन्हें अपने देश में धार्मिक उत्पीड़न का सामना पड़ा है, उन्हें गैरकानूनी प्रवासी नहीं माना जाएगा, बल्कि भारतीय नागरिकता दी जाएगी।
संभल के एसडीएम ने 13 लोगों को भेजा था नोटिस
इससे पहले नागरिकता कानून संशोधन (CAA) के खिलाफ महिलाओं को धरने के लिए उकसाने पर यूपी के संभल जिले के एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को नोटिस भेजा था। नोटिस में इन प्रत्येक लोगों पर 50-50 लाख रुपये का निजी मुचलका (बॉन्ड) भरने का भी आदेश दिया।
कौन हैं इमरान प्रतापगढ़ी
इमरान प्रतापगढ़ी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। इमरान प्रतापगढ़ी का जन्म 6 अगस्त 1987 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला में हुआ था। प्रतापगढ़ में जन्म की वजह से इमरान ने अपने नाम के आगे 'प्रतापगढ़ी' जोड़ लिया। इमरान प्रतापगढ़ी अपने खास उर्दू-हिंदी शायरी के लिए युवाओं के बीच में काफी फेमस हैं। इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई की है। साल 2016 में पूर्व अखिलेश की सरकार में इन्हें यश भारती पुरस्कार से नवाजे जा चुके।