आप ने वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया

By भाषा | Published: September 26, 2019 04:18 PM2019-09-26T16:18:07+5:302019-09-26T16:18:07+5:30

‘आप’ समन्वयक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की समिति की हुई बैठक में राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को चुनाव अभियान का प्रचार निदेशक नियुक्त किया गया। ‘आप’ की ओर से जारी बयान के मुताबिक दिल्ली चुनाव की जल्द होने वाली घोषणा के मद्देनजर पार्टी ने रणनीति के तहत ये नियुक्तियां की हैं।

AAP appointed senior leader and MP Sanjay Singh in-charge for Delhi Assembly elections | आप ने वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया

चहुमुंखी विकास से राष्ट्रीय राजधानी की तस्वीर बदल दी है।

Highlightsआप, दिल्ली विधानसभा चुनाव अपनी सरकार के ऐतिहासिक कामकाज के आधार पर लड़ेगी।स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और जलापूर्ति क्षेत्र में दिल्ली सरकार के कामकाज की जानकारी घर-घर तक पहुंचाएंगे।

आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को अपने वरिष्ठ नेता संजय सिंह को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया।

‘आप’ समन्वयक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की समिति की हुई बैठक में राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को चुनाव अभियान का प्रचार निदेशक नियुक्त किया गया। ‘आप’ की ओर से जारी बयान के मुताबिक दिल्ली चुनाव की जल्द होने वाली घोषणा के मद्देनजर पार्टी ने रणनीति के तहत ये नियुक्तियां की हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘आप, दिल्ली विधानसभा चुनाव अपनी सरकार के ऐतिहासिक कामकाज के आधार पर लड़ेगी जिसने चहुमुंखी विकास से राष्ट्रीय राजधानी की तस्वीर बदल दी है।’’ आप ने कहा स्वयंसेवी स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और जलापूर्ति क्षेत्र में दिल्ली सरकार के कामकाज की जानकारी घर-घर तक पहुंचाएंगे। 

Web Title: AAP appointed senior leader and MP Sanjay Singh in-charge for Delhi Assembly elections

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे